बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में छात्रावासों में वाशिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हुआ एमओयू

MoU signed to provide washing machine facility in hostels in Babasaheb Bhimrao Ambedkar University.
 
MoU signed to provide washing machine facility in hostels in Babasaheb Bhimrao Ambedkar University.
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 24 फरवरी को बीबीएयू एवं एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. के. द्विवेदी, कुलसचिव प्रो. यूवी किरण, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. नरेंद्र कुमार एवं एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के श्री नवीन सिंह उपस्थित रहे। इस समझौते के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर में स्थित पुरुष एवं महिला छात्रावासों और विश्वविद्यालय अतिथिगृह में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से एक-एक वाशिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसी के साथ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में अपने विद्यार्थियों के लिए इस तरह की शुरुआत करने वाला प्रथम सरकारी विश्वविद्यालय है।

माननीय कुलपति प्रो. एस.के. द्विवेदी ने चर्चा के दौरान कहा कि इस समझौते से छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को अत्यंत लाभ मिलेगा। साथ ही अतिथिगृह में ठहरने वाले अतिथियों भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसी के साथ छात्रावास एवं अतिथिगृह में कार्यरत कर्मचारियों को छात्रावास एवं अतिथिगृह के रख-रखाव में सुविधा होगी। आशा करते हैं विश्वविद्यालय भविष्य में विद्यार्थियों के हित में इसी प्रकार के सकारात्मक निर्णय लेता रहेगा ‌

                  एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के एरिया मैनेजर श्री नवीन सिंह से मिली जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों के लिए यह सुविधा 24×7 उपलब्ध रहेगी , जो कि सेल्फ लांड्रिग कॉन्सेप्ट पर आधारित है। विद्यार्थी स्वयं से QR कोड स्कैन करके बाजारू दाम से कम दर पर एक न्यूनतम भुगतान करके अपने कपड़े धुल सकते हैं। विद्यार्थी 50 एवं 60 रुपये का भुगतान करके 28 मिनट और 36 मिनट तक मशीन का उपयोग कर सकते हैं। 
                 यह कामर्शियल वाशिंग मशीन कोरिया में बनी हुई है एवं 70 से अधिक देशों में इसका उपयोग किया जा रहा है। विश्वविद्यालय में इस सुविधा के रख- रखाव, मेंटिनेंस, बिजली खर्च आदि का व्यय एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा उठाया जायेगा साथ ही कंपनी की ओर से विश्वविद्यालय में एक सलाहकार भी नियुक्त किया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षक, छात्रावासों के वार्डेन मौजूद रहे।

Tags