तीन दिवसीय प्रदर्शनी का कल नौ जून आखिरी दिन है, रविवार होने के कारण उपभोक्ताओं की होगी भारी भीड़ 

Tomorrow, June 9 is the last day of the three-day exhibition. Since it is Sunday, there will be a huge crowd of consumers.
Tomorrow, June 9 is the last day of the three-day exhibition. Since it is Sunday, there will be a huge crowd of consumers.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में किचन वेयर होटल वेयर होम अप्लायंसेस एक्सपो 2024 के प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें पूरे भारत से सैकड़ो किचन प्रोडक्ट्स निर्माताओं ने अपना - अपना स्टॉल लगाया ।


जिसमे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश से हज़ारों व्यापारी उपस्थित रहे।  तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी का कल 9 जून आखिरी दिन है।  उत्तर प्रदेश के लगभग 15 बर्तन बाजार संस्थाओं के  सहयोग से इसका आयोजन किया गया l  भारत सरकार के द्वारा एमएसएमई के तहत भी इस प्रदर्शनी को सहयोग मिला प्रदर्शनी का आयोजक किचन कलर न्यूज़ के द्वारा किया गया

जिसमें घर और होटल में उपयोग होने वाले लाखों प्रकार के बर्तनों की विशाल प्रदर्शनी लगाई गई है l श्री वल्लभ मेटल का वर्धा इंटरनेशनल हमारे दो कंपनियां है। मुंबई की कंपनी है और नाम है मैक्स फ्रेश। मैक्स फ्रेश के अंदर स्टील के तरह-तरह के बर्तन आते हैं जैसे केटली जो की पानी गर्म रखती है कढ़ाई खाना गर्म रखने केलिए, स्टील की बोतल आता है पानी को गर्म या ठंडा रखने के लिए 24 घंटे के लिए, हम लखनऊ आए हैं पहली बार हम चाहते हैं कि लखनऊ के घर-घर में हमारा सामान पहुंचे हम यहां डिस्ट्रीब्यूटर और डीलर ढूंढ रहे हैं।

Share this story