Powered by myUpchar

कस्बे को नई पांच सड़कों की मिली सौगात, मुरीद खानी रामलीला रोड 6 किलोमीटर की लाइट का प्रस्ताव पारित

The town got the gift of five new roads, the proposal for lights on 6 km of Murid Khani Ramlila Road was passed
 
The town got the gift of five new roads, the proposal for lights on 6 km of Murid Khani Ramlila Road was passed
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।हरदोई में नगर पालिका परिषद पिहानी की सभागार में चेयरपर्सन शाहीन बेगम व  अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह की मौजूदगी में बोर्ड की बैठक आहूतू की गई। बैठक में हर घर राशन कार्ड योजना, जल निकासी की समस्या का समाधान, 6 किलोमीटर लाइट का प्रस्ताव, जर्जर सड़कों की मरम्मत, प्रधानमंत्री आवास में पैसा न देने की अपील आदि मुद्दों पर कई अहम फैसले लिए गए।

अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बोर्ड की बैठक में सभासदों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास में यदि कोई भी कर्मचारी पैसे मांगता है तो तत्काल प्रभाव से सूचित करें। प्रधानमंत्री आवास में किसी प्रकार का कोई पैसे देने का प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि बरसात आने तक कस्बे के संपूर्ण नाले बन जाएंगे ।

जल निकासी की समस्या कहीं भी नहीं रहेगी। मुरीदखानी व  रामलीला रोड 6 किलोमीटर की लाइट का प्रस्ताव पारित हुआ व कस्बे की 5 सडकों की मंजूरी मिली है। सभासदों ने बिजली, जल निकासी व  जर्जर सड़कों के विषय में चेयरपर्सन शाहीन बेगम अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह को अवगत कराया। इस मौके पर गोपाल कृष्ण अवस्थी, लकी अवस्थी ,संजय,कुशवाहा ,अरुण अग्निहोत्री, बाबू अश्वनी बाजपेई अशोक कुमार ,अमित जोशी, अलीम कुरैशी, सानू सिंह ,तैयब, समस्त सभासद मौजूद है।

Tags