व्यापारियों ने निकाली मतदाता जागरूकता यात्रा
Traders took out voter awareness journey
Sun, 19 May 2024
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय). व्यापारियों ने 20 मई को अधिक से अधिक मतदान के लिए व्यापारियों और समाज के सभी तबकों को प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता यात्रा निकाली। इसका आयोजन चारबाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह दुआ नाका हिंडोला व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतपाल सिंह मीत और बांसमंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने किया।
इसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया ।यह यात्रा चारबाग के शहीद भगत सिंह चौक नत्था तिराहा से प्रारंभ होकर नाका हिंडोला के बाजार से गुजरते हुए गुरुद्वारा रोड से होते हुए बांस मंडी चौराहे पर समाप्त हुई ।जिसमें प्रमुख रूप से मनजीत सिंह दुआ गुरमीत सिंह राजेंद्र सिंह बग्गा जसविंदर सिंह , गोरांश भाटिया मोनी गंभीर सोनू छाबड़ा सहित अनेक पदाधिकारी और व्यापारी शामिल थे। सभी ने पूरे रास्ते में नारे लगाए पहले मतदान फिर जलपान और सभी से अपील की की सभी लोग प्रातः उठकर सबसे पहले मतदान अवश्य करें यह हमारा अधिकार है और यही हमारी ताकत और गर्व है।