कार्डियक अरेस्ट के समय आपातकालीन चिकित्सा हेतु सी पी आर का दिया गया प्रशिक्षण

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ इकाई द्वारा पत्रकारों के हितार्थ एक स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य रूप से ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, गठिया, बढ़ती उम्र मे जोड़ो -कमर स्पाइन आदि के दर्द के ऊपर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया
जिसमें वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन एवं ऑर्थोपेडिक विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने पत्रकारों के साथ ऑडियो वीडियो प्रस्तुति से ऑर्थोपेंडिक विषय और उससे सम्बंधित समस्यायों पर विचार और सुझावो को रखा साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया की बढ़ती उम्र के साथ या संतुलित आहार न लेने के कारण हर वर्ग के लोग घुटने रीढ़ की हड्डी कंधे या ज्वाइंट आदि की समस्याओं से पीड़ित हो रहे हैं उम्र बढ़ने के साथ-साथ घुटनों में स्थित चिकने तत्व कम हो जाती है जिसका उपचार नी रिप्लेसमेंट द्वारा पूर्णतया संभव है
उन्होंने क्रॉनिक अर्थराइटिस के बारे में बताते हुए कहा की शुरुआत में दर्द की शिकायत और जॉइंट्स को हिलाने में मूवमेंट में दिक्कतें आती हैं जोड़ों में अकड़न महसूस होती है तो इन सभी जोड़ों की विकृति और टेड़ापन को दूर करने के लिए सर्वप्रथम तो यथासंभव दवाइयां द्वारा हर मरीज को राहत देने का प्रयास करते हैं और जब दवाओ से आराम नहीं मिलता है या पूर्ण रूप से विक्रति हो या बिगड़े हुए केस की स्थिति होती है तो हम उसको ऑपरेशन का सुझाव देते हैं मेदांता लखनऊ में और रोबोटिक दोनों तरह की सर्जरी के द्वारा रिप्लेसमेंट का उपचार किया जाता है इसके बाद व्यक्ति बहुत शीघ्र रिकवरी करके अपना सामान्य जीवन जी सकता है उक्त कार्यशाला में हृदय विभाग के डॉ उमाशंकर ने हार्ट इमरजेंसी मे सीपीआर प्रशिक्षण का डेमो देकर बताया कि पत्रकारों आपात स्थिति में सीपीआर का प्रयोग करके कैसे किसी का जीवन बचा सकते हैँ!