आग बुझाने और मानव जीवन बचाने के उपायों पर दिया गया प्रशिक्षण

Training was provided on fire extinguishing and life-saving measures.
 
Training was provided on fire extinguishing and life-saving measures.

लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)।  अग्नि आपदा प्रबंधन एवं जनित आपदाओं के अनुकूलन पर क्षमता संवर्धन विषय पर आयोजित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, बीकेटी में सफलतापूर्वक हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सचिव एवं आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देशन में किया गया।

अग्नि आपदा प्रबंधन के अंतर्गत प्रतिभागियों को छोटी एवं बड़ी आग पर काबू पाने के व्यावहारिक प्रशिक्षण दिए गए। प्रशिक्षण के दौरान घरों में गैस सिलेंडर, बिजली उपकरणों आदि से लगने वाली आग को सुरक्षित तरीके से बुझाने तथा मानव जीवन की रक्षा के उपायों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि स्कूल भवनों, फैक्ट्रियों और औद्योगिक इकाइयों में शॉर्ट सर्किट, रसायन, लकड़ी अथवा अन्य ज्वलनशील पदार्थों के अधिक मात्रा में एकत्र होने से बड़ी आपदा उत्पन्न हो सकती है। ऐसी स्थितियों से बचाव के लिए पूर्व तैयारी और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है।स्कूल भवनों में आग लगने की स्थिति में बच्चों को सीढ़ियों के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकालने पर विशेष बल दिया गया, ताकि जान-माल की क्षति को रोका जा सके।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान महानिदेशक ए.एल. वेंकटेश्वर लू, आईएएस ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अग्नि सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की महत्ता पर प्रकाश डाला।समापन अवसर पर नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा नामित प्रशिक्षार्थियों डिविजनल वार्डेन रमेश सिंह चौहान, डिप्टी डिविजनल वार्डेन रामगोपाल सिंह एवं वार्डेन अभिनव खंडेलवाल—को आचार्य वरुण चतुर्वेदी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।इस अवसर पर डॉ. अरुण, वी.के. सिंह सहित अन्य प्रमुख अधिकारी एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

Tags