‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया

A training workshop was organized on the topic "Road Safety is Life Saving"
 
A training workshop was organized on the topic "Road Safety is Life Saving"
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के समापन के अवसर पर पुलिस उपायुक्त (यातायात) सर के निर्देशन में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं पैरामेडिकल, लखनऊ में रोड सेफ्टी क्लब के अंतर्गत कॉलेज के पैरामेडिकल ट्यूटर श्रीमती सोनिया शुक्ला की अध्यक्षता में ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) श्री इंद्रपाल सिंह सर, विशिष्ट अतिथि के रूप में निरीक्षक यातायात चौक श्री विजय सिंह एवं उप निरीक्षक यातायात श्री प्रमेश पाठक तथा प्रशिक्षक के रूप में श्री सुमित मिश्रा एवं श्री पंकज शर्मा सेफ्टी मैनेजर ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, लखनऊ, मारुति से एहतेशाम अंसारी, रेनबो फ़म से सुनील शुक्ला तथा किंग जॉर्ज

पैरामेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता पैरामेडिकल विज्ञान संकाय प्रोफेसर अनिल निश्चल, सहायक अधिष्ठाता प्रोफेसर अतिन सिंघाई, मंजरी शुक्ला, दीपांशु यादव, शांभवी मिश्रा और अनुराग त्रिपाठी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में पैरामेडिकल कॉलेज के सभी शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों, सीट बेल्ट का सही उपयोग, गुड समेरिटन एवं यातायात उपकरणों आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। सहायक पुलिस आयुक्त श्री इंद्रपाल सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षकों /विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा हेतु प्रतिबद्धता के लिए शपथ दिलाई गई।

Tags