गोयल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में ‘ट्रांजिशनल करिकुलम’ का शुभारंभ: समाज सेवा का संदेश

Launch of 'Transitional Curriculum' in Goyal Ayurvedic Medical College: Message of social service
 
गोयल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में ‘ट्रांजिशनल करिकुलम’ का शुभारंभ: समाज सेवा का संदेश

लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)।

गोयल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय, लखनऊ में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए NCISM (नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन) द्वारा निर्देशित ट्रांजिशनल करिकुलम (Transitional Curriculum) का भव्य शुभारम्भ किया गया। यह कार्यक्रम भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ।

स्वागत और शुभकामनाएँ

  • पारंपरिक स्वागत: बैच 2024-25 के छात्र-छात्राओं ने नव-प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर और मिष्ठान खिलाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।

  • कार्यक्रम स्थल: यह कार्यक्रम कॉलेज के लेक्चर हॉल नंबर 1 में संपन्न हुआ।

jkji

नेतृत्व द्वारा मार्गदर्शन

संस्थान के नेतृत्व और वरिष्ठ प्राध्यापकों ने नवप्रवेशित छात्रों को महत्वपूर्ण संदेश दिए:

वक्ता पद संदेश का सार
इंजी. महेश अग्रवाल चेयरमैन छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और पढ़ने व सीखने के बाद समाज में चिकित्सा सेवा करने का संदेश दिया।
प्रो. (डॉ.) अविनाश चंद्र श्रीवास्तव प्राचार्य छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
डॉ. ए.के. जैन निदेशक छात्रों को कैंपस के विषय में विस्तार से बताया और शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम में उप-प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुमार सिंह, डीन एकेडमिक डॉ. सुनील कुमार गुप्ता, डॉ. अमरजीत यादव, और डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे। डॉ. अंकुर सक्सेना ने प्री-टेस्ट को संपन्न कराया, जबकि डॉ. अमित कुमार शुक्ला और डॉ. नौशान रज़ा ने मंच संचालन करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ और उज्जवल भविष्य की कामना की।

Tags