वृद्धाश्रम में मनाया गया परिवहन मंत्री का जन्मदिन,वस्त्र, फल एवं मिष्ठान का किया गया वितरण

Transport Minister's birthday was celebrated in the old age home, clothes, fruits and sweets were distributed
 
Transport Minister's birthday was celebrated in the old age home, clothes, fruits and sweets were distributed
गड़वार (बलिया) लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).  स्थानीय कस्बा स्थित वृद्धाश्रम में उत्तर-प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का जन्मदिन वृद्धजनों के बीच धूमधाम से मनाया गया।

शुक्रवार को भाजपा की नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी ने नगर मंत्री प्रीति पाण्डेय,नगर महामंत्री अजीत वर्मा एवं अन्य  भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वृद्धाश्रम पहुंचकर केक काटा एवं वृद्ध जनों को वस्त्र,फल एवं मिष्ठान का वितरण करने के साथ ही पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वृद्धजनों ने परिवहन मंत्री की दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। परिवहन मंत्री के जन्मदिवस पर वृद्धजनों की सेवा करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर जीआईसी रसड़ा की पूर्व प्रधानाचार्या तारा सिंह,श्याम नारायन वर्मा,अजीत कुमार, इन्द्रजीत सिंह (कीनू),सोनू सिंह, रुक्मिणी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Tags