Powered by myUpchar

पायनियर मोंटेसरी स्कूल की सभी शाखाओ में मनाया गया वृक्षारोपण अभियान

Tree plantation drive was celebrated in all the branches of Pioneer Montessori School
 
Tree plantation drive was celebrated in all the branches of Pioneer Montessori School
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। पायनियर मोंटेसरी स्कूल की सभी शाखाओं में प्रतिवर्ष २० जुलाई को फाउंडर मदर श्रीमती बलबीरी  देवी की स्मृति में वृक्षारोपण  कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ।  इस अवसर पर एल्डिको शाखा में आयोजित 
“एक पेड़ माँ के नाम , वृक्षारोपण अभियान”आयोजित किया गया । आज जूनियर वर्ग के बच्चों के लिए पर्यावरण  असंतुलन के कारण एवं निवारण विषय पर पीपीटी के माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया ।


प्रबंधक इं० ब्रजेंद्र सिंह ने अमलतास , अमरूद , नीम एवं हरसिंगार के पौधे लगाये।कार्यक्रम में विशिष्ट् अतिथि के रूप में कल्चर दीदी के नाम से प्रसिद्ध कुसुम वर्मा , प्रधानाचार्या राजकीय इंटर कॉलेज , ओम सिंह , प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं निदेशक चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन उपस्थित थे । इस अवसर पर बच्चों ने मीठी नीम , बेल , कचनार , गुड़हल , रबर प्लांट , चाँदनी , सदाबहार , स्नेक प्लांट के पौधे लगाये ।प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह , प्रबंधन से कुसुम सिंह , शुभम् सिंह सभी अध्यापक एवं ईको क्लब के छात्र छात्राये उपस्थित थे ।ओम सिंह ने अपने संबोधन में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया।सभी शाखाओं में लगभग २५० पौधे रोपें गये ।सभी ने माताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित  कर अपनी श्रद्धांजलि दी ।

Tags