डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय में वृक्षारोपण अभियान सम्पन्न, शिक्षकों व कर्मचारियों ने लिया संरक्षण का संकल्प
Tree plantation campaign completed in Dr. Ram Manohar Lohia College, teachers and employees took pledge to protect it
Wed, 9 Jul 2025
लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)।
हरदोई स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय, अलीपुर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत करौंदा, गुलमोहर, अनार, अमरूद जैसे विभिन्न फलदार और छायादार पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शशिकांत पांडे ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “वृक्ष न केवल हमें प्राणवायु (ऑक्सीजन) प्रदान करते हैं, बल्कि अनेक औषधीय गुणों और फलों का स्रोत भी होते हैं। हमारा जीवन प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से वृक्षों पर निर्भर करता है, इसलिए वृक्षारोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी हम सभी की है।”
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने न केवल पौधे रोपित किए, बल्कि यह भी संकल्प लिया कि वे अपने द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
कार्यक्रम में श्री आनंद सर, डॉ. रश्मि द्विवेदी, वैष्णवी, सुमन, शुभम मिश्रा, शिवम शुक्ला समेत अन्य कई शिक्षक-कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह अभियान न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि एक सकारात्मक सामाजिक संदेश भी प्रसारित किया कि प्रकृति की रक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
