"एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत बाराबंकी में वृक्षारोपण, भाजपा जिला अध्यक्ष और स्थानीय जनप्रतिनिधि हुए शामिल
Tree plantation in Barabanki under the campaign "One tree in the name of mother", BJP district president and local public representatives participated
Tue, 29 Jul 2025
बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)। पर्यावरण संरक्षण को लेकर केंद्र सरकार की पहल "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत देशभर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बाराबंकी जिले के सतरिख क्षेत्र में बाराबंकी प्लानर एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की साइट पर मंगलवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सुबह लगभग 11 बजे शुरू हुए इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य और वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज गुप्ता ने भाग लिया। उनके साथ टीआरसी लॉ कॉलेज के प्रबंधक सुजीत चतुर्वेदी भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व बाराबंकी प्लानर एंड डेवलपर्स प्रा. लि. के डायरेक्टर डॉ. मतीन अहमद और मार्केटिंग हेड मोहसिन मदीन की देखरेख में किया गया। इस दौरान प्लॉटिंग साइट पर दर्जनों पंचवटी प्रजाति के पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को हरा-भरा बनाना था, बल्कि यह भावनात्मक जुड़ाव भी दर्शाता है कि हर पेड़ एक माँ की स्मृति को समर्पित है। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों से भी अपील की कि वे इस अभियान से जुड़ें और अपने परिवेश को हरित और स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दें।
