78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, बेहटा सबोली ,लखनऊ द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम

Tree plantation program by State Bank of India, Behta Saboli, Lucknow on the auspicious occasion of 78th Independence Day
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। संस्था जी0एस0 सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी(हेल्पिंग हैंडस ग्रुप) लखनऊ के माध्यम से  पौधारोपण कार्यक्रम ,इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रीशन, लखनऊ परिसर में आयोजित हुआ,पौधारोपण कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की ओर से सभी  प्रोफेसर और विद्यार्थीगण भारी संख्या में उपस्थित रहे,


 अभियान की शुरुवात  भारतीय स्टेट बैंक, बेहटा सबोली ,लखनऊ मुख्य प्रबंधक ज्योति रमन चौहान  ने अपने हाथों से पौधारोपण करके एक पेड़ माँ के नाम लगाया। कार्यक्रम में शैक्षणिक संस्थान के प्रोफेसर और अध्ययनरत छात्राओं ने पौधारोपण में पूर्ण सहयोग प्रदान किया, संस्था जी0 एस0 सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष  अवधेश सिंह कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों को पौधारोपण से वातावरण में होने फायदे के बारे में बताया |

ज्योति रमन चौहान मुख्य प्रबंधक (एस. बी.आई-बेहटा सबोली शाखा ,लखनऊ)  ने प्रधानाचार्य प्रभारी मनोज गुप्ता को फूलों भरा गुलदस्ता भेंट किया। कार्यक्रम में संम्मिलित लोगों में सर्वश्री अवधेश सिंह , दीपक कुमार, ललित मोहन सिंह,आकाश सिंह,कुमारी अंगना सिंह समस्त प्रोफेसर,बच्चों आदि ने पौधारोपण कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान किया ।कार्यक्रम   एक पौधा अपनी माँ के नाम को सफल बनाने में महासचिव अरुण कुमार शुक्ला ने ज्योति रमन चौहान मुख्य प्रबंधक ( एस.बी.आई-बेहटा सबोली शाखा ,लखनऊ) का ह्रदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

Tags