विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Tree plantation program organized on World Environment Day
 
Tree plantation program organized on World Environment Day
हरदोई/लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय अल्लीपुर हरदोई के प्रंगण में विश्व पर्यावरण के दिवस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

संस्थान की अध्यक्ष स्नेहिल पांडे ने पर्यावरण के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वृक्षो के द्वारा हमें जीवन मिलता है इसे नष्ट नहीं करना चाहिए वृक्ष नहीं तो जीवन नहीं क्योंकि वृक्षो से हमें ऑक्सीजन मिलता है इसलिए सभी को वृक्ष लगाने चाहिए जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहे और समाज के लोग किसी व्याधि से रहित होकर जीवन जी सके। 

 इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता एस के पांडे ने कहा कि पर्यावरण को अगर संतुलित रखना है तो हमें वृक्ष लगाने होंगे और उनकी देखभाल करके उन्हें बड़ा करना होगा ताकि वह पर्याप्त ऑक्सीजन दे सके जिससे हम सभी निरोगी जीवन मिल सके वृक्ष धरा के भूषण है करते दूर प्रदूषण है इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापको व छात्र-छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया जिसमें आम नीम जामुन आदि फलदार वृक्षों का रोपण किया गया
महाविद्यालय के आचार्य डॉ विवेक बाजपेई ने बताया कि महाविद्यालय के बच्चों द्वारा एक शील वाटिका को विगत कई वर्षों से वृक्षारोपण कर तैयार किया गया है जिसमें 34 प्रकार के आम , नौ प्रजाति के अमरूद, बेल, आड़ू, चीकू आदि के वृक्ष को लगया गया है जो अब फल दे रहे हैं।  इस अवसर पर पौधारोपण किया गया।

Tags