पहली तेज बारिश में राजाजीपुरम में गिरा पेड़ - कारें क्षतिग्रस्त
Tree fell in Rajajipuram in the first heavy rain - cars damaged
Wed, 31 Jul 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। दोपहर बाद हुई मौसम की पहली तेज बारिश ने एक और जहां राजधानी वासियों को गर्मी और उमस से राहत प्रदान की तो वही बारिश के बाद जल भराव और एकत्र कीचड़ से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
तेज बारिश और हवाओं के चलते राजाजीपुरम क्षेत्र में जल संस्थान से मीना बेकरी की तरफ जाने वाले मार्ग पर एक पुराना नीम का पेड़ धरासाई हो गया जिसकी चपेट में पेड़ के नीचे खड़ी कई करें क्षतिग्रस्त हुई तो वही एक स्कूल बस बाल बाल बची। गनीमत रही कि पेड़ की चपेट में कोई जान- माल की छति नहीं हुयी।
बरसात के बाद हुए जल भराव ने लोगों की मुसीबत को बढ़ा दिया। चार दिन पूर्व ही नगर निगम द्वारा नालों की सफाई की गई थी। नालों से निकली सिल्ट को उठाया नहीं गया था तेज बारिश ने नालों की सिल्ट को बहाकर वापस नालों में और लोगों के घरों के सामने एकत्र कर दिया। जल भराव और कीचड़ ने लोगों को अपने घरों में ही कैद कर दिया।