ट्रेण्ड नर्सिंग असोसिएशन ऑफ़ इण्डिया उत्तर प्रदेश इलेक्शंस में समर्पण को विजय प्राप्त -
Samarpan won the Trained Nursing Association of India Uttar Pradesh Elections -
Wed, 3 Jul 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। ट्रेण्ड नर्सिंग एसोसिएशन ऑफ इण्डिया (TNAI) की उत्तर प्रदेश शाखा का चुनाव हेड क्वार्टर, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 30-06-2024 दिन रविवार को कानपुर में कराया गया। इस चुनाव को कराने के टी.एन.आई. के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 रॉय के0 जार्ज, उपाध्यक्ष श्रीमती एनी, श्रीमती संघमित्रा और उनकी टीम सफल चुनाव कराने हेतु कानपुर पहुंची।
अध्यक्ष के पद पर श्रीमती कुमुदिनी मिश्रा, भूतपूर्व प्रधानाचार्या बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ तथा उपाध्यक्ष के पद पर डॉ0 दीप्ति शुक्ला , प्रधानाचार्य, समर्पण इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज़ एवं संस्थान की असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती प्रज्ञा सिंह ने कोषाध्यक्ष के पद पर विजय प्राप्त की। अन्य विजयी उम्मीदवारों में, सेक्रेटरी भूमिका सिंह ,ज्वाइंट सेक्रेटरी सिस्टर प्रभा, एस0एन0ए0आई0 एडवाईजर जैस्मी जॉन्सन, चेयरपर्सन मेम्बरशिप कमेटी मिस आशू यादव, चेयरपर्सन प्रोग्राम कमेटी मिस लक्ष्मी पाण्डेय, चेयरपर्सन नर्सिंग एजूकेशन कमेटी प्रो0 प्रवीण प्रकाश, चेयरपर्सन नर्सिंग सर्विस सेक्शन राहुल शर्मा रहे।
श्रीमती मैरी मलिक, वर्तमान अध्यक्ष TNAI उत्तर प्रदेश शाखा ,द्वारा उपरोक्त चुनाव में अपना अमूल्य समय और सहयोग प्रदान किया जिससे चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सका।
श्रीमती मैरी मलिक, वर्तमान अध्यक्ष TNAI उत्तर प्रदेश शाखा ,द्वारा उपरोक्त चुनाव में अपना अमूल्य समय और सहयोग प्रदान किया जिससे चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सका।