रमना पार्क में जनजातीय गौरव दिवस एवं दीपावाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया
समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के महंथ परमपूज्य मिथिलेश नाथ योगी जी महाराज ,मुख्य अतिथि सह प्रान्त प्रचारक संजय ,विभाग प्रचारक प्रवीण, पूर्व सांसद व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्र,सदर विधायक पलटू राम,तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू,प्रो0 जे पी पाण्डेय प्राचार्य एम एल के पी जी कॉलेज, डॉ राजीव रंजन आदि ने दीप प्रज्वलित एवं माँ भारती,मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम व भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया।
अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के छात्रों ने सरस्वती वंदना पर नृत्य तथा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के शुभारंभ की घोषणा करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष महंत मिथिलेश नाथ योगी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का जीवन प्रेरणा का स्रोत है जो हमे साहस संघर्ष और सामाजिक न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का संदेश देता है।
मुख्य अतिथि सह प्रान्त प्रचारक संजय जी ने कहा कि राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस का महत्व केवल बिरसा मुंडा जी के योगदान को याद करने तक सीमित नहीं है। यह जनजातीय समाज की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान का जश्न मनाने का दिन है। जनजातीय समाज ने भारत के इतिहास में अहम भूमिका निभाई है। यह गौरव दिवस उनकी सांस्कृतिक धरोहर, संघर्षो और उपलब्धियों का सम्मान करता है। प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अवसर सभी भारतीयों को यह याद दिलाने का भी है
कि जनजातीय समाज भारत की संस्कृति का एक महत्वपूर्ण व अभिन्न हिस्सा है और उनके योगदान को हमें सदैव संजोकर रखना चाहिए। वनवासी छात्रावास के संगठन मंत्री सचिन जी ने कार्यक्रम के आयोजन पर विस्तृत प्रकाश डाला। अतिथियों का स्वागत वनवासी कल्याण आश्रम के उपाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन व महामंत्री इन्दू भूषण जायसवाल ने किया जबकि अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल तुलसीपुर के छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति को खूब सराहा गया। समारोह में आकर्षण का केन्द्र रहे उत्तराखंड हल्द्वानी, खटीमा व लखीमपुर के थारु जनजातीय छात्र- छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राजस्थान का घूमर नृत्य, गुजरात का गरबा, उत्तराखंड की कुमाऊनी व गढ़वाली नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का संचालन लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप सिंह, डॉ कौशल्या गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू, डॉ अजय सिंह पिंकू, विभाग अध्यक्ष बीज प्रौद्योगिकी डॉक्टर राजन प्रताप सिंह, बलरामपुर चीनी मिल डी के सिंह,प्रवीण सिंह विक्की, सौम्य अग्रवाल, प्रबंधक सरस्वती शिशु मंदिर डॉ सतीश, कोषाध्यक्ष वनवासी आश्रम ंगल बाबू ,डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव, अपूर्व सिंह ,बजाज थर्मल पावर प्रमोद त्रिपाठी, मंजू तिवारी, आद्या सिंह, कुंवर जय सिंह, संजय रस्तोगी ,चंदन कसेरा व बी डी गुप्ता सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।