श्रद्धांजलि सभा एवं भजन संध्या कवि सम्मेलन के आयोजन पर नम आंखों से श्रद्धांजलि देने वालों का उमड़ा जनसैलाब

A huge crowd gathered to pay tribute with teary eyes at the tribute meeting and Bhajan Sandhya Kavi Sammelan organized
A huge crowd gathered to pay tribute with teary eyes at the tribute meeting and Bhajan Sandhya Kavi Sammelan organized
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। सेवा,सहायता,समर्पण  की प्रतिमूर्ति,स्मृति शेष ममता मिश्रा जी की 10वी पुण्यतिथि दिनांक 8 सितंबर 2024 दिन रविवार को शहनाई गेस्ट हाउस, सेक्टर-4 विकास नगर लखनऊ  में सायं 04 बजे से 7 बजे तक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सम्पन्न हुआ!

इस अवसर पर वृंदावन धाम के लोकप्रिय,भागवत मर्मज्ञ,राम कथा के प्रकांड विद्वान पंडित राम शरण शास्त्री जी के मंत्रोच्चार से श्रद्धांजलि कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ,पंडित जी ने आत्मा-परमात्मा के अद्भुत रहस्य को बताते हुए अपने सरस गायन से पूरी सभा को आत्ममंथन व आत्म विश्लेषण केलिए उत्प्रेरित कर दिया! लखनऊ सहित दूरस्थ जनपदों से आए हुए

आत्मीय जनों की हज़ारों की भीड़ ने शांति एवं समरसता के हर्ष विषाद वातावरण मे एक एक कर के  ममतामयी ममता एवं ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रेरणा श्रोत एवं चीफ ट्रस्टी की पत्नी स्मृतिशेष ममता मिश्रा जी के चित्र पर   पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजली प्रदान किया! इस अवसर पर उ0प्र0 सरकार मंत्री, विधायकगण लोकप्रिय -प्रतिष्ठित चिकित्सक, वरिष्ठ लोक प्रशासक, शिक्षाविद,न्यायमूर्ति, विधिवेत्ता ,राजनेता,व्यवसायी एवं भाजपा तथा ममता   चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने अपनी श्रद्धांजलि प्रदान किया! 


अन्यान्य गणमान्य व्यक्तियों ने सभा को संबोधित करते हुए ममता जी एवं ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के भाव एवं कार्य की सराहना किया! चीफ ट्रस्टी,अध्यक्ष एवं भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र राजीव मिश्रा ने ममता जी को सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान करते हुए सेवा सहायता एवं समर्पण कार्यो को आगे बढ़ाने के संकल्प को दुहराया और  अनाथाश्रम, वृद्धा आश्रम जैसी संस्थाओं की आवश्यकता पर बल देते हुए ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा इस क्षेत्र में कार्य करने का संकल्प लिया।

Share this story