स्मृति शेष श्रीमती चम्पा श्रीवास्तव की तेरहवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Tribute meeting organized on the thirteenth death anniversary of Smriti Shesh Smt. Champa Srivastava
 
jkluj

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक, स्मृति शेष बालेश्वर लाल की धर्मपत्नी स्मृति शेष श्रीमती चम्पा श्रीवास्तव की तेरहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर गढ़वार (बलिया) में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

सभा में उपस्थित वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक कुशल गृहिणी होने के साथ-साथ अत्यंत मिलनसार, सरल स्वभाव की थीं। उन्होंने अपने जीवनकाल में निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ सेवा की और सामाजिक सरोकारों के प्रति सदैव संवेदनशील रहीं। वक्ताओं ने उन्हें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बालेश्वर लाल की प्रेरणास्रोत धर्मपत्नी तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार की माता के रूप में याद किया।

श्रद्धांजलि समारोह में प्रमुख रूप से संतोष सिंह, शैलेंद्र वर्मा, पीयूष कुमार, प्रशांत कुमार, छोटेलाल, अभिजीत, सुनील शर्मा, ओम प्रकाश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

Tags