स्वर्गीय आलोक श्रीवास्तव की तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम
श्रद्धांजलि कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय आलोक श्रीवास्तव के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित प्रबुद्धजनों अविनाश गुप्ता 'अब्बी', अविनाश मिश्रा, भरत पांडेय, कुलदीप द्विवेदी व पंकज अवस्थी ने उन्हें प्रखर समाजसेवी व भविष्यदृष्टा की संज्ञा देते हुए पुनः मोहल्ला कौशलपुरी स्थित उनके पुराने आवास वाली गली का नाम उनके नाम पर रखने का प्रस्ताव भी रखा। स्वर्गीय आलोक श्रीवास्तव की धर्मपत्नी उमा श्रीवास्तव, बेटे नेहिल मोहन श्रीवास्तव व बेटी आलोकिता श्रीवास्तव ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संस्मरणों को साझा किया। इसके पश्चात शर्बत व बूंदी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शर्बत वितरण में शिक्षक मनीष मिश्रा का सराहनीय सहयोग रहा। परिवार से विशाल मोहन श्रीवास्तव, तृप्ति श्रीवास्तव, अंजलि दीक्षित, कर्ण सिंह राणा, सुनील गुप्ता, धनंजय प्रताप सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, विजय भाई सहयोगियों के तौर पर मौजूद रहे।