उत्तर प्रदेश के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राम आसरे वर्मा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित

Tributes paid to former Uttar Pradesh Assembly Deputy Speaker Ram Asare Verma on his death anniversary.
 
Tributes paid to former Uttar Pradesh Assembly Deputy Speaker Ram Asare Verma on his death anniversary.

लखनऊ | 2 जनवरी 2026  उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष स्वर्गीय राम आसरे वर्मा जी की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज उनके आवास ई-1, लॉरेंस टैरेस कॉलोनी, हजरतगंज, लखनऊ में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

राम आसरे वर्मा जी आजीवन गरीब, मजदूर, किसान और आम जनता की भलाई के लिए संघर्षरत रहे। वे मल्लावां-बिलग्राम विधानसभा क्षेत्र से पाँच बार निर्दलीय विधायक चुने गए और विभिन्न अवसरों पर राज्यमंत्री स्तर का दायित्व भी निभाया।

वर्ष 1992 में विपक्ष में रहते हुए उन्हें सर्वसम्मति से उत्तर प्रदेश विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया, जो उनकी राजनीतिक स्वीकार्यता और ईमानदार छवि को दर्शाता है। इससे पूर्व वे जनता पार्टी और जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे। इसी वर्ष उन्हें मुख्यमंत्री पद का अवसर भी मिला, जिसे उन्होंने राजनीतिक कारणों से ठुकरा दिया।

जनता दल के बाद वे समता पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल से जुड़े रहे तथा प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। उन्होंने 2 जनवरी 2012 को अंतिम सांस ली। आज पुण्यतिथि के अवसर पर डॉ. संदीप पटेल, रविंद्र सिंह एडवोकेट, सहजाद सिद्दीकी, रंजीत आर्य, रॉबिन वर्मा, अनिल कुमार सहित अनेक समाजसेवी एवं शुभचिंतक उपस्थित रहे और स्वर्गीय वर्मा जी के सामाजिक-राजनीतिक योगदान को स्मरण किया।

Tags