Powered by myUpchar
जलियांवाला बाग के शहीदों को किया नमन :खोसला
Salute to the martyrs of Jallianwala Bagh: Khosla
Sat, 13 Apr 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। भीम ब्रिगेड ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय सैनिक संस्था एनसीआर से संयोजक राजीव जोली खोसला और प्रसिद्ध गौ कथा वाचक मोहम्मद फैज खान जी और राहुल जी ने आज जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को नमन किया।
जलियांवाला बाग नरसंहार की बरसी पर आज आदरणीय इंद्रेश कुमार जी से मुलाकात की और भीम ब्रिगेड ट्रस्ट और राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा 13 गरम दल क्रांतिकारी वीरों की तस्वीर वाली घड़ी भेंट की माननीय इंद्रेश जी ने आशीर्वाद दिया कि आप ऐसे राष्ट्रहित के लिए कार्य कर रहे हैं करते रहे आज हर भारतीयों को 1919 जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को नमन करना चाहिए जिसका बदला 1940 में उधम सिंह जी ने नरसंहार के रचयिता जनरल डायर को लंदन में जाकर मार कर लिया।