वरिष्ठ अभिकर्ता राकेश मिश्र के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Tributes paid to senior agent Rakesh Mishra on his demise
 
Tributes paid to senior agent Rakesh Mishra on his demise
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)  भारतीय जीवन बीमा निगम  के जीवन ज्योति भवन स्थित शाखा कार्यालय शाहाबाद में वरिष्ठ अभिकर्ता राकेश मिश्र के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 


इस शोक सभा में शाखा प्रबंधक संदीप कुमार सिंह ने दिवंगत अभिकर्ता श्री मिश्र के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह एक निगम के समर्पित कार्यकर्ता थे। उनके निधन से हुई अपूर्णीय क्षति को पूरा नहीं किया जा सकता। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे। 

सहायक शाखा प्रबंधक मुनेंद्र कुमार ने उन्हें एल आई सी का कर्मठ कार्यकर्ता बताते हुए श्रद्धांजलि दी। सैयद अंजुम आफ़ाक ने उनके द्वारा एल आई सी में किये गए योगदान की चर्चा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा में भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता परिषद के अध्यक्ष प्रमोद पाठक, महामंत्री रमाकांत मौर्य, शिव कुमार सिंह, संजय शुक्ला,अली शेर, शिव नंदन राजपूत, सत्यम सक्सेना, विशाल द्विवेदी सहित अनेक अभिकर्ता एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी सी पी वर्मा,निर्मल सिंह, दिनेश पाल, डील चंद्र के अलावा विकास अधिकारी दीवान सिंह, सभी एच जी ए तथा अन्य बीमा कर्मचारी बृजेश, अमन सोनी, अमित पाल,अभिषेक, शुभम,सूर्यपाल, सोनू श्रीवास्तव, उमेश, नितिन आदिशामिल हुए।

Tags