बिनौली में टीएससी यूथ क्लब के युवा डिजिटल कृषि मिशन में निभा रहे अहम भूमिका

जिसमें युवाओं द्वारा 30 मार्च तक अपने गांव के किसानों की फार्मर रजिस्ट्री निःशुल्क एवं स्वैच्छिक आधार पर की जाएगी। सफलतापूर्वक कार्य पूर्ण करने पर युवाओं को भारत सरकार के माय भारत पोर्टल पर अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
टीएससी यूथ क्लब के अध्यक्ष और नेहरू युवा केन्द्र बागपत के स्वयंसेवक अमीर खान के नेतृत्व में युवाओं को फार्मर रजिस्ट्री के लिए फार्मर सहायक एप का प्रशिक्षण भी दिया गया। अमीर खान ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गाँव के प्रत्येक किसान को डिजिटल कृषि मिशन से जोड़ना और उनकी फार्मर रजिस्ट्री सुनिश्चित करना है जिसमें युवा बेहद रुचि ले रहे है। इस पहल से न केवल युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जागेगी बल्कि किसानों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त हो सकेगा।
इसके लिए प्रशिक्षित युवा अगले 15 दिनों तक गाँव में डोर टू डोर अभियान चलाएंगे और किसानों की शत-प्रतिशत रजिस्ट्री सुनिश्चित करेंगे। इस अभियान के दौरान सलमान, नीरज, सोनू, उस्मान, आकिब, साकीब, आफताब, सोइन, पुष्पेंद्र आदि युवा सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।