बिनौली में टीएससी यूथ क्लब के युवा डिजिटल कृषि मिशन में निभा रहे अहम भूमिका

The youth of TSC Youth Club in Binauli are playing an important role in the Digital Agriculture Mission
 
The youth of TSC Youth Club in Binauli are playing an important role in the Digital Agriculture Mission
बिनौली दिनांक 04 मार्च 2025: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत से सम्बद्ध टीएससी यूथ क्लब, बिनौली के युवाओं ने भारत सरकार के डिजिटल कृषि मिशन में सक्रिय भागीदारी निभाने का बीड़ा उठाया है। टीएससी यूथ क्लब के सभी सदस्यों ने माय भारत पोर्टल के माध्यम से कृषि विभाग द्वारा आयोजित अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम में पंजीकरण कराया

The youth of TSC Youth Club in Binauli are playing an important role in the Digital Agriculture Mission

जिसमें युवाओं द्वारा 30 मार्च तक अपने गांव के किसानों की फार्मर रजिस्ट्री निःशुल्क एवं स्वैच्छिक आधार पर की जाएगी। सफलतापूर्वक कार्य पूर्ण करने पर युवाओं को भारत सरकार के माय भारत पोर्टल पर अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

The youth of TSC Youth Club in Binauli are playing an important role in the Digital Agriculture Mission

टीएससी यूथ क्लब के अध्यक्ष और नेहरू युवा केन्द्र बागपत के स्वयंसेवक अमीर खान के नेतृत्व में युवाओं को फार्मर रजिस्ट्री के लिए फार्मर सहायक एप का प्रशिक्षण भी दिया गया। अमीर खान ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गाँव के प्रत्येक किसान को डिजिटल कृषि मिशन से जोड़ना और उनकी फार्मर रजिस्ट्री सुनिश्चित करना है जिसमें युवा बेहद रुचि ले रहे है। इस पहल से न केवल युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जागेगी बल्कि किसानों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त हो सकेगा।

इसके लिए प्रशिक्षित युवा अगले 15 दिनों तक गाँव में डोर टू डोर अभियान चलाएंगे और किसानों की शत-प्रतिशत रजिस्ट्री सुनिश्चित करेंगे। इस अभियान के दौरान सलमान, नीरज, सोनू, उस्मान, आकिब, साकीब, आफताब, सोइन, पुष्पेंद्र आदि युवा सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

Tags