युवती से छेड़छाड़ व मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार

Two men have been arrested for molesting and assaulting a young woman.
 
Two men have been arrested for molesting and assaulting a young woman.

बलरामपुर। खेत गई एक युवती के साथ बदनीयती से छेड़छाड़ और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के आधार पर की गई।

पुलिस के अनुसार 5 जनवरी को ग्राम खम्हरिया की एक 18 वर्षीय युवती के साथ गांव के ही दो युवकों ने खेत में बदनीयती से छेड़छाड़ की। जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना के संबंध में पीड़िता के पिता द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बुधवार को नामजद आरोपी राजकुमार वर्मा निवासी नरैनापुर तथा रामसजीवन वर्मा उर्फ मोला निवासी पोखरहवा को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप-निरीक्षक रामवचन, हेड कांस्टेबल जमशेद खान एवं कांस्टेबल अनिल सिंह शामिल रहे। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है।

Tags