दो दिवसीय जिला स्तरीय डांस स्पोर्ट्स चौम्पियनशिप-24 द्वितीय का शुभारंभ 

Two-day district level dance sports championship-24th second inaugurated
Two-day district level dance sports championship-24th second inaugurated
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय डांस स्पोर्ट्स चौम्पियनशिप-24 द्वितीय का शुभारंभ 22 दिसंबर को उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी में मुख्य अतिथि प्रो माण्डवी सिंह प्रथम कुलपति भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं पूर्व खेल निदेशक भारतीय खेल प्राधिकरण श्रीमती रचना गोविल डॉ कीर्ति विक्रम सिंह सहायक निदेशक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, श्री आनंद शेखर सिंह, डा. नीरज जैन एवं के बी पंत सीईओ एवं सदन यादव अध्यक्ष ने दीप प्रजवल्लित कर किया।

डांस प्रतियोगिताओं में एक से एक बढ़ कर प्रस्तुतियां प्रतिभागियों द्वारा दी गयी जो देर शाम तक चली। इस चौंपियनशिप में जिले भर से विभिन्न संस्थाओं और स्कूलों के डांसर प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताएं अलग-अलग आयु वर्ग के लिये रखी गयी है। इस प्रतियोगिता के आयोजक सचिव धीरज राज ने बताया

कि प्रतियोगिका के विजेताओं को शील्ड व ट्राफी के साथ सर्टिफिकेट सोमवार को देकर सम्मानित किया जायेगा। मुख्य अतिथि प्रो माण्डवी सिंह ने बच्चों का हौसला बढ़ाने हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिओं का आयोजन करने से प्रतिभाओं को मंच मिलने के साथ हमारी लोक कलाओं को जीवित रखने में अहम भूमिका होती है।

बच्चों का हौसला बढ़ाने हुए अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं पूर्व खेल निदेशक भारतीय खेल प्राधिकरण श्रीमती रचना गोविल ने सभी का आभार जताते हुए संस्था द्वारा किये जा रहे कामों की सराहना की उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से कलाकारों को अपनी कला को निखारने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर डा. नीरज जैन एवं केबी पंत सीईओ एवं सदन यादव अध्यक्ष और बड़ी तादात में प्रभागी, आयोजक उपस्थित रहे।

उद्घाटन सत्र के पश्चात दिव्यांग कलाकारों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित शिक्षाविद एवं बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के चेयरपर्सन श्री आनंद शेखर सिंह जी ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शनों की प्रशंसा की एवं संगठन के पदाधिकारी को शुभकामनाएं प्रेषित की रचना जी अवकाश प्राप्त एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया थी।

Share this story