Powered by myUpchar
उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की 213 वीं स्थाई वार्ता तंत्र की दो दिवसीय बैठक का आयोजन

यूनियन तथा प्रशासन के उचित तालमेल द्वारा प्रशासनिक कार्यकलापों को सुगमतापूर्वक एवं सरलता के साथ निर्धारित समय पर संपन्न करने के साथ ही कर्मचारी हितों एवं कल्याण की दिशा में भी यह वार्ता तंत्र अपनी महत्वपूर्ण एवं सशक्त भूमिका का निर्वहन करती है I आज आयोजित होने वाली इस बैठक को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल की वर्तमान उपलब्धियों एवं भविष्य में क्रियान्वित की जानेवाली विभिन्न योजनाओं एवं कार्यप्रणाली से यूनियन के पदाधिकारियों को अवगत कराया साथ ही उन्होंने कर्मचारियों के हितों की दिशा में रेल प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णयों एवं उठाये गए कदमों से भी यूनियन के पदाधिकारियों को अवगत कराया I
इस बैठक में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रशासन द्वारा लखनऊ मंडल के कर्मचारी हित एवं कल्याण संबंधी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने की अपेक्षा की तथा आज की इस वार्ता में रेलवे कर्मचारियों के आवासों का उचित रखरखाव, कर्मचारियों को देय भुगतानों का यथासमय भुगतान, मण्डल के विभिन्न यूनिटों एवं इकाइयों में कार्य करने वाले कर्मियों हेतु स्वच्छ शौचालय एवं शुद्ध पानी की व्यवस्था,कर्मियों के मेडिकल क्लेम का यथासमय भुगतान किया जाना, टी. टी. ई. रेस्ट हाऊसों में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं में वृद्धि करना, सहित अन्य प्रमुख बिन्दुओ पर चर्चा हुई | इस अवसर पर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के मण्डल अध्यक्ष आर.पी.राव, मण्डल मंत्री श्री अवधेश कुमार दुबे, अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री सचिन वर्मा सहित समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष तथा उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे I