ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
Two people riding a bike died in a collision with a truck, one seriously injured
Mon, 6 Jan 2025
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)
हरदोई शाहजहांपुर हाईवे पर रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार तीन लोगों को रौंदा डाला। जिससे बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक को घायल अवस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया।
कोतवाली शाहाबाद के प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्र के अनुसार जनपद उन्नाव के आवास विकास का रहने वाला सुमित (30) अपनी पत्नी संगीता कुमारी (26) के साथ रामपुर में अपने भांजे विराट के जन्मदिन में शामिल होने गया था। जन्मदिन पार्टी के दौरान आपस में कुछ बातचीत हो गई जिससे नाराज होकर वह बाइक से अपनी पत्नी संगीता कुमारी और दूसरे भांजे लकी (19) के साथ बाइक से अपने घर के लिए निकल लिया।
रविवार की सुबह वह जैसे ही एलआईसी दफ्तर और कोतवाली के बीच में पहुंचा। पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे लकी और संगीता कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। सुमित घायल हो गया।
पुलिस की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस सभी को सीएचसी, शाहाबाद में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने लकी और संगीता को मृत घोषित कर दिया। सुमित के मामूली चोटें आईं है। सूचना पाकर उन्नाव से सुमित के परिजन भी आ गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।