दो नफर शातिर चैन स्नैचर्स लूटेरो को लूट के चैन, अवैध तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया

Two notorious chain snatchers were arrested with the looted chain, illegal pistol, cartridges and the stolen motorcycle used in the crime.
Two notorious chain snatchers were arrested with the looted chain, illegal pistol, cartridges and the stolen motorcycle used in the crime.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। क्राइम/सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना गुडम्बा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो नफर शातिर चैन स्नैचर्स लूटेरो को लूट के चैन, अवैध तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।


 पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र के सेंगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय आकाश कुलहरि के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर० शंकर व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर अनिरूद्ध विक्रम सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक गुडम्बा नितीश कुमार श्रीवास्तव व सर्विलांस क्राइम पुलिस टीम प्रभारी उत्तरी विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में  दो नफर शातिर चैन स्नैचर्स लूटेरो को लूट के चैन व अवैध तमंचा व कारतूस एवं चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।


घटना का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए डीसीपी नॉर्थ अभिजित आर शंकर ने बताया कि दिनांक 28.07.2024 को वादी मुकदमा द्वारा दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गले से पहने चैन की झपट्टामारी/ स्नैचिंग किये जाने के सम्बन्ध में थाना गुडम्बा पर मु0अ0सं0 296/24 धारा 304(2) BNS पंजीकृत कराया गया था।

प्रभारी निरीक्षक गुडम्बा द्वारा घटना को चूनौती पूर्ण लेते हुए घटना के अनावरण हेतु थाना गुडम्बा पुलिस बल के साथ योजना बनायी थी। जिसके क्रम में दिनांक 08.08.2024 को घटना को चुनौती पूर्वक लेते हुए उ0नि0 राम गोपाल यादव मय पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस क्राइम टीम (डीसीपी उत्तरी) टीम की मदद से प्राप्त टेक्निकल साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिरों के माध्यम से पतारसी सुरागरसी के क्रम में दौराने चेकिंग एक मोटर साइकिल बजाज पल्सर पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को स्कार्पियो क्लब के आगे खुर्रम नगर वाले मार्ग पर पकड़ा गया जिनकी जामा तलाशी से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित लूट की चैन, एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर, व 2 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ जिनसे नाम पता पूछा गया

तो अपना नाम क्रमशः 1. चंद्र प्रकाश राय पुत्र अशोक कुमार राय मूल निवासी ग्राम व थाना करीमुद्दीनपुर जिला गाजीपुर उम्र 38 वर्ष 2. अभिषेक पांडेय पुत्र स्व० गिरिजा शंकर पांडेय निवासी बी 928 बंधा के किनारे थाना महानगर लखनऊ उम्र 47 वर्ष बताये तथा बरामदशुदा चैन व अवैध तमंचे व कारतूस के सम्बन्ध में पूछने पर बताये किं उक्त चैन करीब 9-10 दिन पहले सेक्टर जी जानकीपुरम से एक बुजुर्ग व्यक्ति से पता पूछते पूछते एका एक झपट्टा मारकर गले से स्नैचिंग किये थे व तमंचा कारतूस लोगो को डराने हेतु पास में रखते हैं। मोटर साइकिल के प्रपत्र तलब किये जाने पर प्रपत्र नही उपलब्ध करा सके, संदिग्धता प्रतीत होने पर मोटर साइकिल के बारे में जानकारी की गयी

तो ज्ञात हुआ कि दोनो व्यक्ति यह मोटर साइकिल लखनऊ विश्वविद्यालय भूमिगत पार्किंग से चोरी किये थे तथा कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर उक्त वाहन से चैन स्नैचिंग व लूट जैसी घटना को अंजाम देते हैं। अभियुक्तगण को उनके द्वारा कृत अपराध से अवगत कराते हुए समय 20.35 बजे दिनांक 08.08.2024 को स्कार्पियों क्लब के आगे जंगल के रास्ते पर हिरासत पुलिस में लिया गया। बरामद अदद देशी तमंचा नाजायज 315 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर सम्बन्धित मु0अ0सं0 309/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Share this story