Powered by myUpchar

आदित्यपुर के धीराजगंज में पकड़े गए बदमाशों से दो पिस्तौल, एक देशी कट्टा बरामद

Two pistols and one country-made pistol recovered from the miscreants caught in Dhirajganj of Adityapur
 
आदित्यपुर के धीराजगंज में पकड़े गए बदमाशों से दो पिस्तौल, एक देशी कट्टा बरामद

सरायकेला  ( नरेन )  : सरायकेला-खरसावां जिले में के आदित्यपुर के धीराजगंज में बैठकर ट्रिपल मर्डर केस में हाल में जेल से छुटे कुख्यात अपराधकर्मी छोटू राम अपने गुर्गों के साथ अपराध की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने छोटू राम सहित आठ बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो लोडेड पिस्तौल, एक देशी कट्टा, तीन जिन्दा गोली बरामद किए गए हैं। 

उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है एवं जेल से छूटे सक्रिय अपराधकर्मियों के बारे में सूचना संकलन के साथ निगरानी भी रखी जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को सूचना प्राप्त हुई कि ट्रिपल मर्डर केस में हाल में जेल से छुटे कुख्यात अपराधकर्मी छोटू राम अपने गुर्गों के साथ आदित्यपुर, धीराजगंज ईलाके में एक जगह पर बैठ कर गंभीर अपराध कारित करने की योजना बना रहा हैं। प्राप्त सूचना के आलोक में त्वरीत कार्रवाई करते हुए एक पुलिस टीम का गठन कर उक्त स्थान पर भेजा गया । 

सूचना के सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा कुख्यात अपराधकर्मी छोटू राम, गोलू गुप्ता सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया । तलाशी के दौरान गिरफ्तार अपराधकर्मियों की निशानदेही पर घटनास्थल से 02 (दो) 7.65 एमएम का लोडेड पिस्टल, 7.65 एमएम का 03 (तीन) गोली एवं 01 (एक) देशी कट्टा बरामद किया गया है ।

 घटनास्थल से एक काले रंग का स्कार्पियो क्लासिक S11 कार, एक बुलेट मोटरसाईकिल एवं अपराधकर्मयों के कुल- 07 (सात) मोबाईल फोन जप्त किया गया है । सभी गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है । रवि राम उर्फ छोटू राम के खिलाफ आदित्यपुर सहित अन्य थानों में हत्या आर्म्स एक्ट व मारपीट के मामले दर्ज हैं। विभिन्न थानों में कुल छह प्राथमिकी दर्ज हैं। गोलू गुप्ता के खिलाफ आदित्यपुर थाना में आर्म्स एक्ट व मारपीट की दो मामले दर्ज हैं। अंगद प्रमाणिक के खिलाफ चांडिल थाना में मारपीट का मामला दर्ज है। सूरज महतो के खिलाफ आदित्यपुर में हत्या का मामला दर्ज है। राजू कुमार वर्मा के खिलाफ आदित्यपुर थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।


यह हुए गिरफ्तार


आदित्यपुर गुमटी बस्ती निवासी गोलू गुप्ता, आदित्यपुर, ब्राह्मणटोला निवासी रवि राम उर्फ छोटू राम, आदित्यपुर ईमली चौक निवासी सुमित गोप, चांडिल हुमिद निवासी अंगद प्रमाणिक, आदित्यपुर पीएचडी कालोनी निवासी रोहित महतो, गम्हरिया बासुरदा निवासी सूरज महतो, आरआईटी के रायडीह बस्ती निवासी अनिश कुमार शर्मा, आदित्यपुर के गुमटी बस्ती निवासी राजू कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया

Tags