इंग्लैंड दौरे से पहले दो स्टार खिलाड़ियों की इंग्लैंड लायंस टीम में वापसी, इंडिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में दिखाएंगे दम

Two star players return to England Lions team before England tour, will show their strength in unofficial test against India A
 
इंग्लैंड दौरे से पहले दो स्टार खिलाड़ियों की इंग्लैंड लायंस टीम में वापसी, इंडिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में दिखाएंगे दम

(स्पोर्ट्स डेस्क )

भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने वाली है, जहां 20 जून से दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैचों की बहुप्रतीक्षित सीरीज खेली जाएगी। इस अहम सीरीज से पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज भी चल रही है। इसका दूसरा मुकाबला 6 जून से नॉर्थम्प्टन में खेला जाएगा, और इस मैच से पहले इंग्लैंड लायंस टीम को दो बड़े खिलाड़ियों का साथ मिला है।

जोश टंग और क्रिस वोक्स की टीम में एंट्री

इंग्लैंड की सीनियर टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश में लगे तेज गेंदबाज जोश टंग और अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को इंग्लैंड लायंस टीम में शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ी इंडिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच में अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित कर सकते हैं, ताकि 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में उन्हें जगह मिल सके।

जोश टंग ने पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की एक पारी और 104 रन से हुई जीत में शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी तेज़ गेंदबाज़ी और उछाल ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। वहीं, क्रिस वोक्स ने हाल ही में काउंटी क्रिकेट में वापसी करते हुए वार्विकशर के लिए छह विकेट झटके हैं। चोट से उबरकर लौटे वोक्स 36 वर्ष की उम्र में भी अपनी घरेलू पिचों पर दमदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं और वह इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनने को बेताब हैं।

इंग्लैंड की बॉलिंग यूनिट चोटों से परेशान

इंग्लैंड की मुख्य तेज गेंदबाजी लाइन-अप को लगातार चोटों की मार झेलनी पड़ी है। गस एटकिंसन हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं, जबकि मार्क वुड घुटने की चोट के चलते पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं। जोफ्रा आर्चर भी अंगूठे की चोट की वजह से कम से कम दूसरे टेस्ट तक मैदान से दूर रहेंगे। ऐसे में टंग और वोक्स के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का यह बेहतरीन अवसर है।

इंग्लैंड लायंस स्क्वाड – दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट

  • जेम्स रीऊ (कप्तान और विकेटकीपर)

  • फरहान अहमद

  • जॉर्डन कॉक्स

  • रॉकी फ्लिंटॉफ

  • एमिलियो गे

  • टॉम हैन्स

  • जॉर्ज हिल

  • मैक्स होल्डन

  • बेन मैककिनी

  • एडी जैक

  • अजीत सिंह डेल

  • जोश टंग

  • क्रिस वोक्स

Tags