चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार, लखनऊ बेचने के फिराक में थे अभियुक्त
उन्होंने बताया कि पीड़ित शमीम अहमद ने कोतवाली नगर में तहरीर दी कि उसके दुकान के बाहर खड़ी अपाची मोटरसाइकिल अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गई है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ बिजलीपुर राप्ती नदी के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपना नाम समीर उर्फ छोटू व प्रभनाथ उर्फ दिनेश निवासी ग्राम गोपालपुर थाना गौरा चौराहा बताया।
पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग सुनसान जगहों पर खड़ी वाहनों की चोटी करते है। अपाची मोटरसाइकिल की चोरी उन्होंने अपने साथी भगनू व जनाब उर्फ साहिल की मदद से चोरी की थी। चोरी किए गए वाहन को वह लखनऊ बेचने के फिराक में थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक अविरल शुक्ला, हेड कांस्टेबल सभाजीत यादव, जितेंद्र यादव व कांस्टेबल अभिनेश त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा।
