Powered by myUpchar

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार, लखनऊ बेचने के फिराक में थे अभियुक्त

Two vicious thieves arrested with stolen motorcycle, the accused were trying to sell it in Lucknow
 
बलरामपुर। कोतवाली नगर की पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली नगर की पुलिस ने दो शातिर चोरों की गिरफ्तारी की है।


उन्होंने बताया कि पीड़ित शमीम अहमद ने कोतवाली नगर में तहरीर दी कि उसके दुकान के बाहर खड़ी अपाची मोटरसाइकिल अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गई है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी।  जांच के दौरान पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ बिजलीपुर राप्ती नदी के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपना नाम समीर उर्फ छोटू व प्रभनाथ उर्फ दिनेश निवासी ग्राम गोपालपुर थाना गौरा चौराहा बताया।

पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग सुनसान जगहों पर खड़ी वाहनों की चोटी करते है। अपाची मोटरसाइकिल की चोरी उन्होंने अपने साथी भगनू व जनाब उर्फ साहिल की मदद से चोरी की थी। चोरी किए गए वाहन को वह लखनऊ बेचने के फिराक में थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक अविरल शुक्ला, हेड कांस्टेबल सभाजीत यादव, जितेंद्र यादव व कांस्टेबल अभिनेश त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा।

Tags