तालाबन्द मकानो में चोरी करने वाले दो शातिर नकबजन / चोर / अभियुक्त गिरफ्तार

Two clever burglars/thieves/accused who used to steal from locked houses have been arrested
 
Two clever burglars/thieves/accused who used to steal from locked houses have been arrested
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय )।पुलिस के मुताबिक वादी स्वामी शरण पुत्र  तुलसी राम निवासी श्याम सिटी प्लाट नं0 11 खसरा सं0 101 तिवारीपुर थाना जानकीपुरम लखनऊ द्वारा सूचना दिया गया था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर कुछ रूपये एवं कीमती आभूषण चोरी कर लिया गया है।
आवेदक द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 314/2024 धारा 305 (a) बीएनएसबनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 विपिन सिंह को सुपुर्द हुई। विवेचना के दौरानमुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल मुल्जिमान की पतारसी एवं सुरागरसी एंव सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन एवं मुखबिर खास की सूचना दिनांक 14.10.2024 को अभियुक्तगण (01) सुधीर कश्यप पुत्रकल्लू निवासी दुर्गापुरम अर्जुनपुरवा लखीमपुरखीरी थाना कोतवाली सदर लखीमपुरखीरी उम्र लगभग 26 वर्ष (02). रवि वर्मा पुत्र हरिओम नि0-547 क/64 शिवपुरीथाना पारा लखनऊ उम्र करीब 34 वर्ष की गिरफ्तारीकरते हुए मु0अ0सं0 314/2024 धारा 305(a)/317(2) BNSसे सम्बन्धित वादी मुकदमा के घर से चोरी हुए गहने व पैसे में से माया त्रिपाठी के घर निवासी शिवपुरी थाना पारा लखनऊ दिनांक 14.10.2024 को अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 01 लाख रूपये की बरामदगी करते हुए, गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त की धारा 305 (A) BNS में धारा 317(2) BNS की होत्तरी की गयी एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बजाज पल्सर नम्बर- UP32GJ3030 बरामद की गयी। अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।

Tags