शराब-मुक्त भारत के संकल्प के साथ लखनऊ में दो-दिवसीय महासम्मेलन
Two-day grand conference in Lucknow with a pledge for an alcohol-free India
Fri, 9 Jan 2026
मुर्तज़ा अली, लखनऊ। राष्ट्रीय शराब बंदी संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में “शराब-मुक्त भारत” के लक्ष्य को लेकर लखनऊ में दो-दिवसीय विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आर्य समाज, मीराबाई गेस्ट हाउस रोड पर आयोजित शराब बंदी सम्मेलन में देश-प्रदेश के कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सम्मेलन में इंसानियत वेल्फेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष क़ुदरतउलाह ख़ान, सुल्तान सिंह (संयोजक, ऑल इंडिया संयुक्त शराब बंदी मोर्चा), हलीमा अज़ीम, कैफ़ फहद ज़ावेद, सिद्दीक़ी फ़ैज़ुद्दीन सहित अनेक समाजसेवी मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुर्तज़ा अली (प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय शराब बंदी संयुक्त मोर्चा) ने कहा शराब को समाज से बाहर करने के लिए केवल क़ानून पर्याप्त नहीं हैं, इसके लिए व्यापक जन-जागरूकता और सामाजिक सहभागिता अनिवार्य है। जब तक हर वर्ग इस आंदोलन से नहीं जुड़ेगा, तब तक लक्ष्य की प्राप्ति संभव नहीं है।
वहीं, सुल्तान सिंह, संयोजक, ऑल इंडिया संयुक्त शराब बंदी मोर्चा ने कहा,
“हमारा उद्देश्य केवल शराब बंद कराना नहीं, बल्कि एक स्वस्थ, जागरूक और जिम्मेदार समाज का निर्माण करना है। इस दिशा में सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
सम्मेलन के समापन के बाद 30 जनवरी 2026 को जी.पी.ओ. पार्क, हजरतगंज, लखनऊ में प्रातः 10 बजे से सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी राज्य प्रभारियों, सामाजिक संगठनों एवं शराब-बंदी समर्थकों को सक्रिय भागीदारी के लिए आमंत्रित किया गया है।
राष्ट्रीय शराब बंदी संयुक्त मोर्चा ने आम जनता से अपील की है कि वे इस दो-दिवसीय अभियान में सहभागी बनकर शराब-मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने में योगदान दें।
