शानदार नृत्य प्रस्तुतियों के साथ दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट डांस चैंपियनशिप का हुआ समापन
कार्यक्रम में बेस्ट परफॉरमेंस अवार्ड उद्दिशा सिंह को दिया गया वहीं ओवरअल चैंपियनशिप की ट्रॉफी लखनऊ डांस सेंटर के बच्चों ने जीती इसी के साथ सोलो डांस प्रतियोगिता में आराध्य पांडेय,गार्गी द्विवेदी,मोहलक्षिका सिंह,गौरवी बंसल,सीमा दुबे,झाँवी आनंद,रीता जोशी, डॉ नीरू मित्तल,सानवी राय ने विभिन्न आगे ग्रुप में गोल्ड मेडल हासिल किया। ग्रुप डांस में हनुमान चालीसा पे प्रस्तुति देने वाले दीपाली,आर्यन,ऋषभ,अनुपमा,ईशान,कंचन और पारी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इग्नू के रीजनल डायरेक्टर कीर्ति विक्रम सिंह साईं की एक्स डायरेक्टर और अर्जुन अवर्दी रचना गोविल भी मौजूद रही विशिष्ठ अतिथि प्रोफ़ेसर नीतू सिंह श्रीमती कस्तूरी सिंह महासचिव सूत्र अभिटेक ग्रुप के चेयरमैन अभिषेक तिवारी ने भी अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वही डांस एसोसिएशन के सी ए ओ केबी पंत समेत कमल जोशी, डॉ ऋचा सिंह, अंशुमन दूबे, प्रतिभा त्रिपाठी, प्रिय वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।