Powered by myUpchar

प्राणि उद्यान में दो दिवसीय नेचर गाइड ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित

Two day nature guide training program organized in zoo
 
Two day nature guide training program organized in zoo
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।प्राणि उद्यान में दो दिवसीय "नेचर गाइड ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसके क्रम में दिनांक 20 मार्च, 2025 को आयोजित कार्यशाला में विभिन्न डिग्री की लगभग 30 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यशाला ईको रूट्स फाउण्डेशन एवं सिडबी स्वावलम्बन फाउण्डेशन द्वारा आयोजित की गयी एवं दिनांक 21 मार्च, 2025 को फील्ड ट्रेनिंग हेतु प्राणि उद्यान, लखनऊ का भ्रमण कराया गया तथा दर्शकों की आवश्यकता एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्राणि उद्यान में वन्य जीवों की विशेषताओं के विषय में बताया गया।

यह कार्यशाला नेचर गाइड ट्रेनिंग पर थी जो कि विशेषकर महिलाओं के लिए आयोजित की गयी थी। इस कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं में रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करना था जोकि प्रदेश के विभिन्न इको टूरिज्म साइट्स पर न केवल आगन्तुकों लिए गाइड बल्कि वन्य जीव एवं पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे सकें। इस कार्यशाला में छात्राओं को गाइड बनने के लिए उपयुक्त जानकारी प्रदान की गयी, साथ ही विभिन्न इको टूरिज्म स्थलों में जैव विविधता, वन्य जीव हेतु जानकारी भी प्रदान की गयी। इसमें वन्य जीवों के चिन्हों, वन्य जीवों की ध्वनि विश्लेषण से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी।

Tags