AMRUT 2.0 के अंतर्गत उत्तराखंड के जनप्रतिनिधियों हेतु दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Two -day orientation training program organized for public representatives of Uttarakhand under Amrut 2.0
 
Two -day orientation training program organized for public representatives of Uttarakhand under Amrut 2.0
आयोजक: क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र (RCUES), लखनऊ
दिनांक: 29–30 मई 2025
स्थान: उत्तराखंड

भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्थापित RCUES, लखनऊ द्वारा AMRUT 2.0 मिशन के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य के शहरी स्थानीय निकायों (ULBs) के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 29 और 30 मई 2025 को किया गया।

उद्घाटन एवं उद्देश्यों की रूपरेखा

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ RCUES लखनऊ के निदेशक डॉ. निशीथ राय द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में मिशन-आधारित पहलों की भूमिका और शहरी शासन प्रणाली को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का सतत प्रशिक्षण और व्यवहारिक जानकारी ही उन्हें बेहतर नेतृत्व के लिए तैयार करता है।

कार्यक्रम की रूपरेखा संयुक्त निदेशक डॉ. अलका सिंह द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसमें प्रशिक्षण के उद्देश्यों, प्रमुख विषयों और गतिविधियों का संक्षिप्त परिचय दिया गया।

kj

प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु

RCUES लखनऊ द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में शहरी विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर तकनीकी सत्र आयोजित किए गए। इनमें निम्नलिखित विषय शामिल रहे:

  • AMRUT 2.0 के उद्देश्य, ढांचा और सुधार एजेंडा

  • शहरी जल निकायों का पुनर्जीवन

  • वर्षा जल संचयन के उपाय

  • अपशिष्ट जल का पुन: उपयोग एवं पुनर्चक्रण

  • क्षेत्रीय फील्ड विजिट के माध्यम से जमीनी स्तर पर समझ विकसित करना

प्रतिभागियों की राय और सुझाव

देहरादून के मेयर श्री सौरभ थपलियाल ने कहा: “शहरी परिवर्तन की नींव सक्षम नेतृत्व से रखी जाती है। RCUES द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण हमें जल प्रबंधन और सतत शहरी विकास की दिशा में नए दृष्टिकोण और क्रियाशील योजनाएं प्रदान करता है।

lj

प्रतिनिधियों ने शहरी विकास की योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए निम्नलिखित सुझाव दिए:

  • विभागों के बीच बेहतर समन्वय

  • एकीकृत शहरी नीतियों का निर्माण

  • अंडरग्राउंड सेप्टेज पाइपलाइन की अनिवार्यता

  • नई नगरपालिकाओं में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना

  • GIS आधारित कर और जल वितरण प्रणाली लागू करना

  • शहरीकरण के प्रभावों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाना

  • भूमि विवादों का शीघ्र समाधान

  • शहरी निकायों को राजस्व उत्पन्न करने के लिए सशक्त बनाना

  • सिर्फ 2% ब्याज दर पर बुनियादी ढांचे के लिए ऋण उपलब्ध कराना

  • तकनीकी और स्वच्छता से जुड़े कर्मचारियों की नियुक्ति

प्रतिभागी जनप्रतिनिधियों की सूची

मेयर:

  • श्री सौरभ थपलियाल (देहरादून)

  • श्री शैलेन्द्र सिंह रावत (कोटद्वार)

  • श्री गजराज सिंह बिष्ट (हल्द्वानी-काठगोदाम)

  • श्री विकास शर्मा (रुद्रपुर)

अध्यक्ष:

  • श्री भूपेन्द्र सिंह चौहान (उत्तरकाशी)

  • श्री मोहन सिंह रावत (टिहरी)

  • श्री संतोष सिंह रावत (रुद्रप्रयाग)

  • श्री विपिन कुमार (चम्पावत)

  • श्री सुरेश खेतवाल (बागेश्वर)

पार्षद:

  • सुश्री सुषमा (उत्तरकाशी)

  • श्री दिनेश कुमार (चम्पावत)

  • श्री विक्की सुयाल (बागेश्वर)

  • श्री पवन कुमार राणा (ऊधमसिंहनगर)

शहरी विकास निदेशालय:

  • सुश्री मुक्ता सिंह, संयुक्त निदेशक

  • एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण

Tags