दो दिवसीय स्टेट आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता प्रारंभ

आयोजन सचिव रत्नेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में राजधानी लखनऊ, मुरादाबाद, कानपुर, बलिया, सहारनपुर, महराजगंज, गोरखपुर, सीतापुर, झांसी, चंदौली, अमरोहा, संभल सहित कई जिलों के 200 से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के प्रथम दिन बालिका वर्ग की प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें सब जूनियर बालिका वर्ग अंडर 45 किलोग्राम भार वर्ग में आंशिक दिमान ने स्वर्ण पदक, अंडर 70 किलोग्राम वर्ग में गव्य बिंद्रा ने स्वर्ण पदक, अंडर 80 किलोग्राम वर्ग में आंचल ने स्वर्ण पदक, अंडर 40 किलोग्राम वर्ग में माही यादव ने स्वर्ण पदक जीता ।
जूनियर बालिका वर्ग अंडर 55 किलोग्राम वर्ग में जन्नत निशा ने स्वर्ण पदक, अंडर वर्दा फातमा ने स्वर्ण पदक, अंडर 40 किलोग्राम वर्ग ने आशिता ने स्वर्ण पदक, अंडर 65 किलोग्राम वर्ग में सुहानी ने स्वर्ण पदक जीता । यूथ बालिका वर्ग में अंडर 50 किलोग्राम वर्ग में अनामिका वर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। इस अवसर पर अभिषेक मौर्य, अतुल पांडे, मोहम्मद इकराम, शादाब, अर्जुन चौधरी, हिंप्रीत सिंह, मुकेश पाल, अरशद खान आदि उपस्थित रहे।