यूको बैंक द्वारा सूक्ष्‍म, लद्यु एवं मध्‍यम क्षेत्र और कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों पर विस्‍तृत चर्चा की जाएगी

There will be a detailed discussion on the work being done by UCO Bank to promote the micro, small and medium enterprises sector and agriculture sector
 
There will be a detailed discussion on the work being done by UCO Bank to promote the micro, small and medium enterprises sector and agriculture sector
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।यूको बैंक द्वारा दिनांक 24.02.2025 एवं 25.02.2025 को दो दिवसीय एम०एस०एम०ई० एवं एग्री कार्निवाल आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत यूको बैंक लखनऊ अंचल द्वारा दिनांक 24.02.2025 को होटल दि रॉयल लिगेसी, गोमती नगर में  सूक्ष्‍म, लद्यु एवं मध्‍यम उद्योगों  तथा कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ग्राहक संगोष्‍ठी का आयोजन किया जा रहा है।

 

इस संगोष्‍ठी में यूको बैंक के प्रधान कार्यालय से पधारे उप महाप्रबंधक श्री भोर नीलेश विजय जी मुख्‍य अतिथि होंगें। एम०एस०एम०ई० एवं एग्री कार्निवाल का लक्ष्‍य उद्यम से समृद्घि, कृषि से उन्‍नति प्राप्‍त करने का है। इस संगोष्‍ठी में यूको बैंक द्वारा सूक्ष्‍म, लद्यु एवं मध्‍यम क्षेत्र एवं कृषि क्षेत्र  को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों पर विस्‍तृत चर्चा की जाएगी । एम०एस०एम०ई० उद्योगों एवं कृषि को बढ़ावा देने के लिए बैंक की विभिन्‍न योजनाओं के बारे में ग्राहक बंधुओं को विस्‍तृत जानकारी भी दी जाएगी ।  लखनऊ अंचल के क्षेत्राधीन अन्‍य केन्‍द्रों पर दिनांक 25.02.2025 को ग्राहक संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा ।

Tags