Powered by myUpchar
उद्योग बंधु कमेटी के सदस्य ने उठाई नाली निर्माण की मांग

जिसमें प्रमुख मांग अवगत कराया है कि गोंडा में जिला अस्पताल बाउन्ड्री से उत्तर की तरफ डा० डीके राव हास्पिटल के गली तक कई ब्रान्डेड कपड़े के शोरूम व दस दुकाने मौजूद हैं। परन्तु वहाँ पर नाला व नाली न होने के कारण घर व दुकानों में पानी भर जाता है, साथ ही व्यापारियों का बरसात के मौसम में लाखों रूपये का नुकसान हो जाता है,
ऐसे में नाला व नाली बनाया जाना जनहित में बहुत ही अत्यंत आवश्यक है। इस मामले को लेकर देवीपाटन मंडल के आयुक्त ने गंभीरता दिखाई है, बता दें कि ऐसे महत्वपूर्ण जिला अस्पताल का मुख्य मार्ग सड़क के बगल नाली न होने को लेकर मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने विभाग से नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है, वहीं आयुक्त द्वारा उपायुक्त उद्योग गोण्डा को निर्देशित किया है कि इस कार्य को नियमानुसार निस्तारण कर सुनिश्चित करायें।