उद्योग बंधु कमेटी के सदस्य ने उठाई नाली निर्माण की मांग
Udyog Bandhu Committee member raised the demand for construction of drain
Thu, 10 Apr 2025
गोंडा/लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। उत्तर प्रदेश उद्योग बंधु मंडलीय सलाहकार कमेटी गोंडा के सदस्य विपिन लोहिया ने बताया कि विगत दिनों मंडल मुख्यालय पर आयुक्त देवीपाटन मंडल की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंडलीय उद्योग बंधु कमेटी के सदस्य विपिन लोहिया द्वारा कुछ प्रकरण को लेकर लिखित शिकायत किया गया था,
जिसमें प्रमुख मांग अवगत कराया है कि गोंडा में जिला अस्पताल बाउन्ड्री से उत्तर की तरफ डा० डीके राव हास्पिटल के गली तक कई ब्रान्डेड कपड़े के शोरूम व दस दुकाने मौजूद हैं। परन्तु वहाँ पर नाला व नाली न होने के कारण घर व दुकानों में पानी भर जाता है, साथ ही व्यापारियों का बरसात के मौसम में लाखों रूपये का नुकसान हो जाता है,
ऐसे में नाला व नाली बनाया जाना जनहित में बहुत ही अत्यंत आवश्यक है। इस मामले को लेकर देवीपाटन मंडल के आयुक्त ने गंभीरता दिखाई है, बता दें कि ऐसे महत्वपूर्ण जिला अस्पताल का मुख्य मार्ग सड़क के बगल नाली न होने को लेकर मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने विभाग से नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है, वहीं आयुक्त द्वारा उपायुक्त उद्योग गोण्डा को निर्देशित किया है कि इस कार्य को नियमानुसार निस्तारण कर सुनिश्चित करायें।
