उत्तर प्रदेश में पाँच नई शाखाएँ खोलकर अपनी उपस्थिति को और मजबूत कर रहा उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस
Ujjivan Small Finance further strengthens its presence in Uttar Pradesh by opening five new branches
Mon, 5 Jan 2026
प्रयागराज, जनवरी 2026। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (उज्जीवन एसएफबी) ने उत्तर प्रदेश में अपनी उपस्थिति का विस्तार करते हुए सालारपुर, धलेरी, धामपुर, भरवारी और मुंगरा बादशाहपुर में पाँच नई शाखाओं का शुभारंभ किया। यह पहल राज्य की विविध वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने और छोटे कारोबारियों से लेकर नए घर खरीदने वालों तक को सुलभ बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध कराने की बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इन नई शाखाओं के साथ उज्जीवन एसएफबी ने उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में अपनी पहुँच को और सुदृढ़ किया है। वर्तमान में बैंक 26 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 98.8 लाख से अधिक ग्राहकों को अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहा है। ये सभी नई शाखाएँ माइक्रोबैंकिंग (एमबी) आधारित हैं, जहाँ ग्रुप लोन (जीएल) और इंडिविजुअल लोन (आईएल) की सुविधाएँ उपलब्ध होंगी, जिससे संबंधित क्षेत्रों में बैंक की सेवाओं की पहुँच और प्रभाव दोनों बढ़ेंगे।
इस अवसर पर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के माइक्रोबैंकिंग एवं गोल्ड लोन प्रमुख श्री विभास चंद्रा ने कहा, “उत्तर प्रदेश में पाँच नई शाखाओं की शुरुआत उन बाज़ारों में बैंक की मौजूदगी बढ़ाने की हमारी रणनीति का हिस्सा है, जहाँ ग्राहकों की माँग और विकास की संभावनाएँ दोनों ही मजबूत हैं। राज्य में छोटे कारोबारियों, स्वरोज़गार करने वालों और माइक्रो एंटरप्राइज़ेज़ की बड़ी संख्या है, जो वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने की बैंक की प्राथमिकता से पूरी तरह मेल खाती है। ज़मीनी स्तर पर मज़बूत मौजूदगी के माध्यम से हमारा उद्देश्य ग्राहकों के और करीब पहुँचना तथा स्थानीय आर्थिक विकास में योगदान देना है।
बैंक के 98.8 लाख ग्राहकों में 3.5 लाख केवल एसेट वाले, 50.2 लाख केवल लायबिलिटी वाले, जबकि 45.1 लाख ऐसे ग्राहक हैं जिनके पास एसेट और लायबिलिटी दोनों प्रकार के संबंध हैं। यह उज्जीवन एसएफबी की संतुलित एवं समावेशी विकास रणनीति को दर्शाता है। बैंक सेविंग्स और करंट अकाउंट, फिक्स्ड व रिकरिंग डिपॉजिट, डीमैट एवं इंश्योरेंस सेवाओं के साथ-साथ माइक्रोफाइनेंस, हाउसिंग, एमएसएमई, कृषि, वाहन और गोल्ड लोन जैसी व्यापक वित्तीय सुविधाएँ प्रदान करता है।
वित्तीय जरूरतों के अनुरूप बैंक बिज़नेस लोन के अंतर्गत 10 लाख से 10 करोड़ रुपये, अफोर्डेबल हाउसिंग लोन 5 लाख से 75 लाख रुपये, माइक्रो मॉर्गेज लोन 3 लाख से 15 लाख रुपये, गोल्ड लोन 25,001 रुपये से 25 लाख रुपये तथा वाहन लोन 26,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक उपलब्ध करा रहा है। जमा योजनाओं में बैंक सेविंग्स अकाउंट पर 7.25% तक और सीनियर सिटीजन के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.95% तक आकर्षक ब्याज दरें प्रदान कर रहा है।
डिजिटल बैंकिंग के क्षेत्र में भी उज्जीवन एसएफबी लगातार अपनी क्षमताओं को मजबूत कर रहा है। मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग के लिए ‘उज्जीवन ईज़ी’ तथा स्थानीय भाषा, विज़ुअल और वॉइस आधारित ऐप ‘हैलो उज्जीवन’ ग्राहकों को सरल और सुरक्षित बैंकिंग अनुभव प्रदान करते हैं। इसके अतिरिक्त, वीडियो बैंकिंग, यूपीआई पेमेंट, आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं।
सितंबर 2025 तिमाही में बैंक का प्रदर्शन मजबूत रहा। कुल जमा राशि में सालाना आधार पर 15% की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि कासा डिपॉजिट 22% बढ़कर 10,783 करोड़ रुपये तक पहुँच गया। बैंक का कुल लोन पोर्टफोलियो 14% की वृद्धि के साथ 34,588 करोड़ रुपये रहा। रणनीतिक विविधीकरण के चलते सुरक्षित लोन की हिस्सेदारी बढ़कर 47% हो गई।
इसी तिमाही में बैंक ने अब तक का सर्वाधिक 7,932 करोड़ रुपये का डिस्बर्समेंट किया।
एसेट क्वालिटी में सुधार के साथ पीएआर घटकर 4.45% और जीएनपीए 2.5% पर स्थिर रहा। वित्त वर्ष 2026 की योजना के तहत बैंक ने इस तिमाही में 14 नई शाखाएँ भी खोली हैं। साथ ही, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए आरबीआई में आवेदन किया है, जिस पर निर्णय की प्रतीक्षा की जा रही है।
