अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने जताया डीजीपी उत्तर प्रदेश का आभार
Unaided Private School Association expressed gratitude to DGP Uttar Pradesh
Tue, 23 Jul 2024
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। अनऐडिड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह एवं कोषाध्यक्ष रचित मानस ने पुलिस महानिदेशक कार्यालय में प्रशांत कुमार पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश के समस्त निजी विद्यालयों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया।
उत्तर प्रदेश के निजी विद्यालयों के लिए जारी आदेश से समस्त शिक्षक - शिक्षिकाएं, कर्मचारी गण, प्रधानाचार्य एवं प्रबंधतंत्र अपने को अत्यधिक सुरक्षित महसूस कर रहा है एवं उत्तर प्रदेश में अपने कार्यों को सुचारू रूप से संचालित कर सकेगा। विद्यालयों में जाने-अनजाने छोटी-मोटी घटनाएं घटित हो जाती हैं या कभी-कभी कोई बड़ी घटना घट जाती है और तत्काल विद्यालय प्रशासन शिक्षक कर्मचारी आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाता था और लोकल अथवा थाना स्तर पर अत्यधिक शोषण का शिकार होना पड़ता था। जारी आदेश से इस पर रोक लगेगी और सभी को राहत मिलेगी।उत्तर प्रदेश के समस्त निजी विद्यालयों की ओर से पुलिस महानिदेशक का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद।
