Under-19 World Cup 2026 : भारत ने डकवर्थ-लुईस नियम से अमेरिका को 6 विकेट से हराया

Under-19 World Cup 2026: India beats America by 6 wickets using Duckworth-Lewis rule
 
United States of America U19 vs India U19,
United States of America U19 vs India U19, 1st Match, Group A, ICC Under 19 World Cup 2026  :  आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बारिश से प्रभावित मुकाबले में अमेरिका को डकवर्थ-लुईस (DLS) नियम के तहत 6 विकेट से मात दी। भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ।

107 रनों पर सिमटी अमेरिकी टीम

पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका की पूरी टीम 107 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों के सामने अमेरिकी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए और कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका।अमेरिका की ओर सेनितीश सुधीनि ने सर्वाधिक 36 रन (52 गेंद) बनाए,अमरिंदर गिल और साहिल गर्ग ने 16-16 रन,जबकि अदनित जैम्ब ने 18 रनों का योगदान दिया।इनके अलावा बाकी बल्लेबाज प्रभाव नहीं छोड़ सके।

बारिश के बाद भारत को मिला 96 रनों का लक्ष्य

अमेरिकी पारी के बाद बारिश के कारण खेल बाधित हुआ। इसके बाद डकवर्थ-लुईस नियम लागू किया गया और भारत को 96 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया।

अभिज्ञान कुंडू की संयमित और मैच जिताऊ पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए, वेदांत त्रिवेदी भी 2 रन ही बना सके। इसके बाद कप्तान आयुष म्हात्रे ने 19 रन, जबकि विहान मल्होत्रा ने 18 रन (17 गेंद) बनाए, लेकिन दोनों बड़ी पारी नहीं खेल सके।एक छोर पर अभिज्ञान कुंडू डटे रहे और उन्होंने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। उन्होंने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।

हेनिल पटेल बने मैच के हीरो

गेंदबाजी में भारतीय टीम के लिए हेनिल पटेल पूरी तरह छाए रहे। उन्होंने 7 ओवर में मात्र 16 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा दीपेश देवेंद्रन, आर.एस. अंबरीश, खिलान पटेल और वैभव सूर्यवंशी ने भी एक-एक विकेट लेकर टीम की जीत में योगदान दिया।

Tags