राष्ट्रीय युवा वाहिनी नेशनल वालंटियर भाजपा के तत्वावधान में , वृक्षारोपण एवं खेड़ापति मंदिर स्थापना पर भव्य भंडारे का आयोजन

Under the aegis of National Youth Corps National Volunteer BJP, a grand bhandara was organized on tree plantation and establishment of Khedapati temple.
 
Under the aegis of National Youth Corps National Volunteer BJP, a grand bhandara was organized on tree plantation and establishment of Khedapati temple.

देवास | जनवरी 2026 राष्ट्रीय युवा वाहिनी नेशनल वालंटियर भाजपा के तत्वावधान में आज दिनांक 01 जनवरी 2026 को गौशाला परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं खेड़ापति मंदिर स्थापना के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दशरथ सिंह जाट जी ने किया।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बागली नगर परिषद अध्यक्ष श्री कमल यादव जी, जनपद सी.ओ. श्री राजू जी मीणा, बागली मंडी अध्यक्ष श्री नरेंद्र जी सराठे, तथा हरियाणा से राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) हिंदू युवा वाहिनी नेशनल वालंटियर भाजपा, श्रीमती ममता भारद्वाज जी की विशेष उपस्थिति रही।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में देवास जिला पंचायत सदस्य श्री रमण कमल जी, महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हनी बेजारिया (उज्जैन), रेंज सेक्रेटरी श्री प्रकाश जाधव (उज्जैन रेंज), इंडियन पुलिस महासंघ, इंदौर से कॉलोनी नाइजर श्री युवराज जाट जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती पुष्पा चौहान जी, श्री हेमंत जोशी जी, श्री विराट भंवर जी, तथा क्षत्रिय पाटीदार समाज से श्री पुष्पराज पटेल जी उपस्थित रहे।

ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता

ग्राम क्वेंटिया पानी से सरपंच श्री नरसिंह भार्गव, सचिव श्री पप्पू भार्गव, रूपसिंह भार्गव, गणेश भार्गव, कैलाश भार्गव, रामरतन मुजाल्दे, सखाराम मुजाल्दे, शिवकुमार सोलंकी, करण टैगोर, महामंत्री श्री गोपाल गोयल, रामकन्या अजय चौहान, गौशाला सचिव श्रीमती रीना राजेश भार्गव, गौशाला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र कर्मा, जिला सचिव श्री राकेश टैगोर (हिंदू युवा वाहिनी), तथा इंडियन पुलिस महासंघ से श्री जयपाल राजपूत जी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन कार्यक्रम में सहभागी बने।कार्यक्रम में हाटपिपल्या तहसील अध्यक्ष श्री राजेश माहेश्वरी जी एवं ग्राम के वरिष्ठ समाजसेवी श्री बद्रीलाल कालेसरिया जी की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

प्रेरणादायी संबोधन

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दशरथ सिंह जाट जी ने अपने संबोधन में कहागौशाला की सेवा और वृक्षों का संरक्षण केवल पर्यावरण रक्षा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और समाज की रक्षा का संकल्प है।
ऐसे कार्यों से आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ और संस्कारित भविष्य मिलता है।”उन्होंने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों, ग्रामीणजनों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए समाजसेवा के कार्यों में निरंतर सहयोग की अपील की।

Tags