द मदद सहयोग गाइडेंस के तत्वावधान में एरा मेडिकल कॉलेज और बलरामपुर हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा कलकत्ता में रेजिडेंट डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में प्रदर्शन
Doctors of Era Medical College and Balrampur Hospital under the aegis of The Madad Sahyog Guidance protested against the rape and murder of a resident doctor in Calcutta
Aug 18, 2024, 20:10 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। लखनऊ द मदद सहयोग गाइडेंस के तत्वावधान में कलकत्ता में रेजिडेंट डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में एरा मेडिकल कॉलेज और बलरामपुर हॉस्पिटल के लगभग डेढ़ सौ डॉक्टर्स द्वारा शहीद स्मारक पर प्रदर्शन किया गया ।
कैंडल जलाकर शांतिपूर्ण तरीके से हाथ में बैनर लेकर इस मामले में विरोध जताया गया।इस मौके पर द मदद सहयोग गाइडेंस की टीम के सदस्य भी उपस्थित थे। फाउंडेशन के सदस्यों में तरन्नुम हसन नकवी, हुर अब्बास, मोहम्मद जमन एवं मोहम्मद सादिक मौजूद थे।
प्रदर्शन करने वाले डॉक्टर्स में डॉक्टर ऐमन अब्बास, डॉक्टर मोहम्मद जियाद, डॉक्टर आस्था कुमार , डॉक्टर प्रीति, डॉ मोहम्मद अशरफ, डॉ शादमा मजीद, डॉ मोहम्मद उस्मान, और डॉक्टर अबूजर रहमान उपस्थित थे।
प्रदर्शन करने वाले डॉक्टर्स में डॉक्टर ऐमन अब्बास, डॉक्टर मोहम्मद जियाद, डॉक्टर आस्था कुमार , डॉक्टर प्रीति, डॉ मोहम्मद अशरफ, डॉ शादमा मजीद, डॉ मोहम्मद उस्मान, और डॉक्टर अबूजर रहमान उपस्थित थे।