नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमा चौकी कोइलाबास के अंतर्गत गांव जरवा व मुतेहरा के स्कूल में खेल कूद का आयोजन किया गया

बलरामपुर। नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमा चौकी कोइलाबास के अंतर्गत गांव जरवा व मुतेहरा के स्कूल में खेल कूद का आयोजन किया गया तथा स्कूली छात्र छात्राओं को खेल सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राकेश यादव विधायक ( गैसडी) तथा वाहिनी कमांडेंट द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सम्माननीय व्यक्तियों का स्वागत किया ।
तत्पश्चात मनोरंजन कुमार पाण्डेय, कमांडेंट 09 वीं वाहिनी द्वारा बताया गया कि सीमा क्षेत्र में केंद्र सरकार के नागरिक कल्याण कार्यक्रमों के अंतर्गत समय-समय पर इस प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं । क्योंकि खेल मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है, यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है , तथा हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने और जीतने की क्षमता प्रदान करता है और कौशल विकाश प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारो युवतियों और महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त करके आय का साधन स्थापित कर सके और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके और बेहतर यापन जापान कर सके l
इस दौरान मनोरंजन कुमार पाण्डेय, कमांडेंट द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को फुटबॉल, फुटबॉल नेट, वॉलीबॉल, वॉलीबॉल नेट,हैंड बॉल ,हैंड बॉल नेट,कैरम बोर्ड, योगा मेट, स्किपिंग रोप, चैस आदि का वितरण किया गया l इसी क्रम में राकेश यादव, विधायक गैसडी ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमें नियमित रूप से खेल कूद का अभ्यास करना चाहिए। इस दौरान नवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के भरत कुमार चौधरी (उप कमांडेंट), मीता गुप्ता,जिला रोजगार अधिकारी, स.उ. निरीक्षक रक्षा सोनी , मो.जाहिल खान, ग्राम प्रधान शकील उप निरीक्षक महेंद्र पाल स्थानीय पुलिस, वीर बहादुर डिप्टी रेंजर, कंपोजिट विद्यालय जरवा तथा कंपोजिट विद्यालय मुतेहरा के अध्यापक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।