Powered by myUpchar
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशन में UP 112 द्वारा होली के दिन रिकॉर्ड इवेंट्स की संख्या रजिस्टर की गयी
Under the direction of Director General of Police, Uttar Pradesh, UP 112 registered a record number of events on Holi day
Sun, 16 Mar 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व एवं श्री प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक, उप्र0 के निर्देशन में यूपी-112 प्रणाली का तकनीकी उन्नयन, अन्य आपात सेवाओं से इण्टीग्रेशन, पीआरवी की संख्या में बढ़ोतरी, कॉलर की गोपनीयता में वृद्धि कर आपात स्थिति में पुलिस की मदद प्राप्त करने हेतु प्रचार-प्रसार माध्यमों से आमजन का आह्वाहन किया गया।
इस कार्यवाही के फलस्वरूप दिनांक 14 मार्च 2025 को होली के दिन, UP112 Emergency Service पर कुल 84,127 इवेंट्स दर्ज हुए एवं कुल 1,34,617 कॉल्स का उत्तर दिया गया। वर्ष 2024 में कुल 34,704 इवेंट्स ही दर्ज हुए थे, पिछले वर्ष की तुलना में इवेंट रजिस्ट्रेशन 142 प्रतिशत अधिक रहा है। UP 112 Emergency Service के तकनीकी उन्नयन एवं सभी कर्मचारियों के समर्पण भाव से यह असाधारण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ व देश में आपात सहायता का एक अकल्पनीय प्रतिमान स्थापित हुआ है।
यह तथ्य इस बात का द्योतक है कि आमजन का पुलिस कार्यवाही पर भरोसा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।
आम दिनों की बात करें तो UP112 Emergency Helpline Services में प्रतिदिन औसतन 34,000 इवेंट्स दर्ज किए जाते हैं, जबकि होली के दिन यह संख्या बढ़कर 84,127 हो गई।