पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गैसड़ी ने पुलिस बल के साथ इंडो नेपाल बॉर्डर पर गश्त किया
एसएसबी के जवानों के साथ पुलिस की संयुक्त टीम ने सीमा पर गश्त कर लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया की सीमा क्षेत्र में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखनें हेतु इंडो नेपाल बॉर्डर पर पैदल गस्त किया गया। इस दौरान इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे गाँवों तथा बार्डर एरिया, जंगल की पगडंडियों पर निरन्तर पैदल गस्त कर दौरान संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग की गयी ।
नेपाल राष्ट्र की सीमा पर सतर्क दृष्टि रखने के हेतु समय-समय पर सीमा से सटे हुए गावों के ग्राम सुरक्षा समिति व संम्भ्रान्त व्यक्तियों को मादक पदार्थों की तस्करी, मानव व गौ तस्करी, अवैध कटान व अन्य संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के बारे मे लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा एसएसबी के साथ पैदल गस्त के दौरान नेपाल बॉर्डर से सटे गांव का भ्रमण कर जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।