सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सांसद तनुज पुनिया का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया

Under the leadership of Surendra Kumar, Member of Parliament Tanuj Punia's birthday was celebrated with great fanfare.
 
सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सांसद तनुज पुनिया का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया
हरदोई।  बालामऊ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी एवं कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं बाराबंकी सांसद तनुज पुनिया का जन्मदिवस पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक विस्तार और सामाजिक जुड़ाव के बढ़ते कदम के रूप में देखा जा रहा है। राज्य की राजनीति में सांसद तनुज पुनिया की भूमिका को हमेशा महत्वपूर्ण माना जाता रहा है। बीते लगभग दस वर्षों तक उनके पास संगठन में कोई औपचारिक पद नहीं था, लेकिन वर्तमान में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज तक कांग्रेस की पहुंच को मजबूत करने में उनकी सक्रिय भूमिका दिखाई दे रही है।

इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि सांसद तनुज पुनिया का जन्मदिवस पूरे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है, जो यह दर्शाता है कि वे सर्वसमाज में मजबूत पकड़ रखते हैं। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव मोमीन सिद्दीकी ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि तनुज पुनिया की स्वीकार्यता हर जनपद और हर समाज में है, जो कांग्रेस संगठन को नई ऊर्जा प्रदान कर रही है। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कमेटी की ओर से भी सांसद तनुज पुनिया को जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।

सुरेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में सांसद तनुज पुनिया के राजनीतिक और पारिवारिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके पिता पी.एल. पुनिया विभिन्न सरकारों में प्रमुख सचिव रहे हैं। वे वर्ष 2009 में बाराबंकी से लोकसभा सांसद निर्वाचित हुए, भारत सरकार में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन, राज्यसभा सांसद तथा कांग्रेस पार्टी के विभिन्न राज्यों के प्रभारी भी रहे।

उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में तनुज पुनिया बाराबंकी से सर्वाधिक मतों से विजयी होकर सांसद बने, जिससे क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को नई मजबूती मिली। कार्यक्रम में बालामऊ विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी और समर्थक उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में देवेंद्र कुमार, विजय कुमार गौतम, धर्मेन्द्र कुमार, कृष्णा वर्मा, आदित्य मौर्य सहित अनेक लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Tags