लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत पाँचवे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ पूर्व का मतदान 20 मई को सम्पन्न होगा:नवदीप रिणवा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Polling of 14 Lok Sabha constituencies of fifth phase and assembly sub-constituency Lucknow will be held on May 20 under Lok Sabha General Election-2024: Navdeep Rinwa, Chief Electoral Officer
Polling of 14 Lok Sabha constituencies of fifth phase and assembly sub-constituency Lucknow will be held on May 20 under Lok Sabha General Election-2024: Navdeep Rinwa, Chief Electoral Officer
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। प्रदेश के पाँचवे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों 34-मोहनलालगंज (अ०जा०), 35-लखनऊ, 36-रायबरेली, 37-अमेठी, 45-जालौन (अ०जा०), 46-झांसी, 47-हमीरपुर, 48-बांदा, 49-फतेहपुर, 50-कौशाम्बी (अ०जा०), 53-बाराबंकी (अ०जा०), 54-फैजाबाद, 57-कैसरगंज तथा 59-गोण्डा तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 137-लखनऊ पूर्व में 20 मई, 2024 को मतदान होगा। मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा, जो भी मतदाता शाम 06:00 बजे पोलिंग बूथ पर कतार में उपस्थित रहेंगे, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

पाँचवे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 21 जनपदों लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, बाराबंकी, अयोध्या, गोण्डा, बहराइच तथा बलरामपुर जनपद में अवस्थित हैं।

* इन 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर क्रमशः मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ, जिलाधिकारी, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, अयोध्या, मुख्य विकास अधिकारी, गोण्डा तथा जिलाधिकारी, गोण्डा तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ पूर्व के रिटर्निंग आफिसर अपर सिटी मजिस्ट्रेट चतुर्थ अधिसूचित हैं।

* भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु व्यापक इतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है।

* पाँचवें चरण में कुल 2,71,36,363 (02 करोड़ 71 लाख 36 हजार 363) मतदाता हैं. जिसमें 1.44,05,097 पुरूष (01 करोड़ 44 लाख 05 हजार 97) तथा 1.27,30,186 महिला (01 करोड़ 27 लाख 30 हजार 186) एवं 1,080 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं।

* पाँचवें चरण में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता मोहनलालगंज (अ०जा०) तथा सबसे कम मतदाता बांदा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में है।

14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 131 पुरूष तथा 13 महिला प्रत्याशी हैं।

* पाँचवे चरण में सबसे अधिक 15 प्रत्याशी फतेहपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 04 प्रत्याशी कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

* पाँचवे चरण के चुनाव में कुल 28.688 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं, जिसमें से

4,232 क्रिटिकल हैं। 17,128 मतदान केन्द्र हैं।
पाँचवे चरण के जनपदों में 27 अक्टूबर, 2023 से 19 मई, 2024 तक कुल 20,56,664 (20 लाख 56 हजार 664) मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित कराये गये हैं।

* मतदान की अवधि में सभी बी०एल०ओ० एल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे।

* दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गयी है, जो कि दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।

* भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य फोटो पहचान पत्र (यथा-आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों / डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार / लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों / विधायकों/ विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किये जाने हेतु मान्य होंगे।

* मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत टोल फ्री नं०- 1800-180-1950 प्रदेशस्तर पर तथा 1950 जिलास्तर पर काल करके दर्ज करायी जा सकती है। इसके अतिरिक्त सी-विजिल, एन०जी०एस०पी० / वी०एच०ए० पर भी शिकायतें दर्ज करायी जा सकती है।

* पाँचवे चरण में सी-विजिल पर 16 मार्च, 2024 से 19 मई, 2024 तक कुल 1439 शिकायतें दर्ज हुई हैं। उनमें 924 शिकायतें सही पायी गयी हैं तथा 515 शिकायतें गलत पायी गयी हैं। कुल 924 सही शिकायतों में से 850 शिकायतें 100 मिनट. की नियत समयावधि में निस्तारित की गयी हैं। शिकायत निस्तारण का औसत समय 48.01 मिनट है, जो कि नियत समयावधि 100 मिनट से कम है।
* पाँचवे चरण के निर्वाचन क्षेत्रों में 16 मार्च, 2024 से 19 मई, 2024 तक 47 करोड़ रूपये की कीमत की शराब, नकदी व ड्रग आदि जब्त की गयी।
* मतदान प्रतिशत की जानकारी 2-2 घण्टे पर मीडिया को प्रेषित की जायेगी। इसके अतिरिक्त वोटर टर्नआउट एप एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया हैण्डलस् पर भी मतदान प्रतिशत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Share this story